लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने ज्‍योतिबा फुले की प्रतिमा पर किया पुष्‍प अर्पित

ज्‍योतिबा फुले
ज्योातिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पा अर्पित कर प्रार्थना करते अमित शाह।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित सांसदों की नाराजगी पर मंथन करने के साथ ही दलित एजेंडे को मजबूत बनाने के लिए आज अमित शाह सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। कहा जा रहा है इसके साथ ही अमित शाह राजधानी में विरोधी पार्टियों और उनकी एकता की मजबूती और फायदे-नुकसान पर भी चर्चा करेंगे।

अमित शाह के लखनऊ में कदम रखने पर उनके स्‍वागत के लिए एयरपोर्ट पर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा समेत योगी सरकार के तमाम दिग्‍गज मंत्रियों ने उनका स्‍वागत किया।

ज्‍योतिबा फुले

यह भी पढ़ें- बोले अमित शाह भाजपा न आरक्षण नीति खत्‍म करेगी और न किसी को ऐसा करने देगी

जिसके बाद अमित शाह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात कर समता मूलक चौराहे पहुंचें। जहां ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

यह भी पढ़ें- कौशल किशोर ने पूछा, मायावती को दलितों की चिंता तो सपा से क्‍यों मिला रही हाथ

इस दौरान उनके साथ योगी आदित्‍यनाथ, महेंद्र नाथ पाण्‍डेय, दिनेश शर्मा, विजय बहादुर पाठक, ब्रजेश पाठक समेत भाजपा के अन्‍य दिग्‍गज नेता व मंत्री मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती को लेकर LDA में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड, SC/ST कर्मचारियों में रोष, जानें पूरा मामला