कांग्रेस ने हाई कोर्ट के न्‍यायाधीश से कि 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले कि जांच कराने की मांग

69 हजार शिक्षक भर्ती
जांच की मांग के लिए कमिश्नर को ज्ञापन सौंपता कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने अपनी मुहीम शुरू कर दी है। इसके तहत आज कांग्रेस ने 69 हजार सहायक सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच हाई कोर्ट के वर्तमान न्‍यायाधीश से  कराने की मांग यूपी के राज्‍यपाल से की है।

लखनऊ शहर के कांग्रेस अध्‍यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्‍व में आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर सुजीत कुमार पांडेय से मुलाकात कर यूपी के राज्‍यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उन्‍हें सौंपा।

ज्ञापन में कांग्रेस ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्‍यपाल से 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के अलावा पशुपालन विभाग में हुए कथित घोटाले की जांच भी उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सरकार को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत,  चयन प्रकिया आगे बढ़ाने को स्वतंत्र

इस बारे में मुकेश सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस द्वारा मांग की गयी है कि घोटालों में लिप्त विभागों के मंत्रियों को बर्खास्त किया जाए, उनके प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया जाए और पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से जांच करायी जाए।

कांग्रेस शहर अध्‍यक्ष के अनुसार 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में व्यापक धांधली हुई है और चयन प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है इसे सुरक्षित रखने की गारंटी होनी चाहिए तथा प्रदेश में हुए अन्य घोटालों जैसे कि पीडीएस, जूता-मोजा घोटाला, डीएचएलएफ आदि घोटालों की भी न्यायिक जांच करायी जाए।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती को प्रियंका ने बताया UP का व्यापम घोटाला, कहा मेहनती युवाओं के साथ न्‍याय नहीं हुआ तो…

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. शहजाद आलम, सुशील तिवारी व कांग्रेस नेता इस्लाम समेंत अन्‍य शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- अफसरों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा मं‍त्री ने जाना शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के कार्यों की प्रगति, ये निर्देश भी दिए