युवा कांग्रेस ने कि 69 हजार शिक्षक भर्ती रद्द कर जांच व कार्रवाई की मांग, उड़ाए काले गुब्‍बारें

दीपांकर सिंह
प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तमाम अड़चनों में लंबे समय से अटकी 69 हजार शिक्षक भर्ती में एक ओर जहां लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस भर्ती को लेकर योगी सरकार पर हमलावर है। युवा कांग्रेस ने मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही व भ्रष्‍टाचार को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती रद्द करने के साथ ही मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आज दोपहर युवा कांग्रेस मध्य जोन के अध्यक्ष दीपांकर सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस कार्यालय से माल एवेन्यू चौराहे तक काले गुब्बारे उड़ाकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने रखा सरकार का पक्ष, कहा तुरंत हुई कार्रवाई, अब तक 11 गिरफ्तार

इस दौरान दीपांकर सिंह ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले घोषणा किया था कि युवाओं को रोजगार देगी, लेकिन सरकार ने युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया है। अब मामले की असलियत पूरी तरह सामने आ चुकी है, इसलिए 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती को रद्द करते इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। साथ ही दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर बोले अखिलेश, योगी सरकार युवाओं को सपने चा‍हे जितने दिखाएं, लेकिन सच…

साथ ही दीपांकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में ऐसी कोई ऐसी भर्ती नहीं है जो निष्पक्ष हुई हो।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती को प्रियंका ने बताया UP का व्यापम घोटाला, कहा मेहनती युवाओं के साथ न्‍याय नहीं हुआ तो…

प्रदर्शन में युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष वंदना सिंह, महासचिव ज्ञानेश शुक्ला, शिवम त्रिपाठी, सचिव नितिन शुक्ला, एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष अनस रहमान, प्रदेश सचिव डॉ. सद्दाम हुसैन, जिलाध्यक्ष मोहम्‍मद तारिक, शिवम भारती, जुल्फी खान व साज समेत युवा के अन्‍य  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले पर लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच का फैसला सुरक्षित