पूर्व राष्‍ट्रपति को भी हुआ COVID-19, देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या 22 लाख के पार, एक दिन में हजार से ज्‍यादा लोगों ने गंवाई जान

प्रणब मुखर्जी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई आई है। सोमवार को पूर्व राष्‍ट्रपति ने खुद इसकी जानकारी लोगों को दी है।

आज प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक अस्पताल के दौरे पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं।’

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इन सभी लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया के पांच पायलट मिले COVID-19 पॉजिटिव, कार्गों विमान लेकर गए थे चीन

वहीं सोमवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोराना वायरस के मामले 22 लाख से ज्‍यादा हो चुके हैं, जबकि अब तक कोरोना वायरस ने 44 हजार तीन सौ 86 लोगों की जान ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 62,064 नए संक्रमित मरीज मिलें हैं, जबकि एक हजार सात लोगों की इसके चलते मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- गुजरात के अस्‍पताल में आग लगने से तीन महिलाओं समेंत कोरोना के आठ संक्रमितों की दर्दनाक मौत

इस नए आंकड़े के साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22,15,075 हो गई है, हालांकि इनमें से कोरोना के 15,35,744 मामले ठीक, डिस्चार्ज व माइग्रेट हो चुकें हैं। वर्तमान में देश के विभिन्‍न राज्‍यों में कोरोना के छह लाख 15 हजार नौ सौ 45 सक्रिय मरीज बचें हैं।