देश में कोरोना से चार हजार लोगों की मौत, 24 घंटे में 42 हजार नए संक्रमित भी मिले

कोरोना महामारी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद एक बार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर दैनिक कोविड मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं बढ़ते मौतों के आंकड़ों ने भी लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। देश में पिछले 24 घंटे में 42,123 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3998 लोगों की मौत हो गई। देश में बीते दिन हुई मौतें पिछले 39 दिनों में सबसे ज्यादा हैं।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,12,16,337 हो गई। वहीं इसी अवधी में 3,998 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,18,480 हो गई है। जबकि 36,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,90,687 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,07,170 है।

यह भी पढ़ें- ICMR के सीरो सर्वे का डराने वाला खुलासा, भारत के 40 करोड़ लोगों पर मंडरा रहा कोरोना की तीसरी लहर का खतरा

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,54,72,455 हुआ। वहीं देश में कल कोरोना वायरस के लिए 18,52,140 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,91,93,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र ने 14वीं बार राज्य में संक्रमण के आंकड़ों का मिलान किया, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 2,479 और उससे हुई मौत के मामलों की संख्या 3,509 बढ़ गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,07,170 हो गई, जो कुल मामलों का 1.30 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1,040 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.36 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- अब इन राज्‍यों से आने वालों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव देखने के बाद ही मिलेगी यूपी में इंट्री, CM ने जारी किया निर्देश