मायावती ने कहा, मनचलों की वजह से सुदीक्षा भाटी को गंवानी पड़ी जान, योगी सरकार तुरंत करे दोषियों पर कार्रवाई

मनचलों की वजह
सुदीक्षा भाटी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बुलंदशहर में छेड़खानी की शिकार होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठना तेज हो गयी है। तीन करोड़ 80 लाख की स्‍कॉलरशिप हासिल कर अमेरिका से पढ़ाई करने वाली सुदीक्षा भाटी के लिए एक ओर लोग सोशल मीडिया पर न्‍याय की मांग कर रहें हैं। वहीं दूसरी तरह बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सुदीक्षा भाटी मौत के लिए दोषियों पर योगी सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

यूपी की पूर्व सीएम ने मंगलवार को ट्विट कर कहा है कि, बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुखद, अति-शर्मनाक व अति-निंदनीय।

मायावती ने सवाल उठाते हुए आगे लिखा है कि बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरंत दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह के लिए मायावती ने की प्रार्थना, बोलीं ठीक होकर पहले की तरह करें देश का नेतृत्‍व, शिक्षा मंत्री को लेकर भी कहीं ये खास बातें

गौरतलब है कि सुदीक्षा भाटी (19) बाइक से अपने चाचा के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित अपने गांव से चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर बुलंदशहर के सिकंदराबाद जा रही थी, जहां उन्हें सुदीक्षा के पुराने स्कूल से कुछ कागजात लेने थे। इसी दौरान बुलंदशहर-औरांगबाद रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल सवार शाहदों ने पीछे से उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। भतीजी को बचाने के चक्‍कर में चाचा ने बाइक की स्‍पीड तेज की तो शोहद स्‍टंट करने लगे। तभी बाइक की बुलेट से टक्‍कर हो गयी और दीक्षा व उसके चाचा सड़क पर गिर पड़े, इस दौरान दीक्षा का सिर जमीन से जा टकराया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी, जबकि चाचा को भी चोटें लगी। घटना के बाद शाहदे मौके से भाग निकले हैं।

गरीब परिवार से संबंध रखने वाली सुदीक्षा ने कई दिक्‍कतों के बावजूद बुलंदशहर के विद्या ज्ञान स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की थी। इंटर में उसने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जिसके बाद स्कूल में उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए फॉर्म भरवाए गए थे।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- अमेरिका में पढ़ाई कर रही होनहार छात्रा की यूपी में छेड़खानी के दौरान दर्दनाक मौत, मिली थी 3.80 करोड़ की स्कॉलरशिप

अपनी प्रतिभा के चलते सुदीक्षा का अमेरिका की नामी बोस्टन यूनिवर्सिटी में बीबीए के लिए चयन हो गया था। सुदीक्षा ने अमेरिकी सरकार से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था। दीक्षा की प्रतिभा से प्रभावित होकर अमेरिका की सरकार ने उसे 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी थी। फिलहाल वह बीबीए कर रही थी और कोरोना वायरस के चलते मार्च में सुदीक्षा अमेरिका से घर लौटी थी, उसे 16 अगस्‍त को वापस जाना था।