केजरीवाल का ऐलान आज रात से 26 अप्रैल तक दिल्‍ली में रहेगा लॉकडाउन, प्रवासियों से की दिल्ली नहीं छोड़कर जाने की अपील

दिल्‍ली में रहेगा कर्फ्यू

आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज रात से अगले सोमवार तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। इस सबको देखते हुए सीएम केजरीवाल ने आज रात से अगले सोमवार यानि 26 अप्रैल तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा।

सोमवार अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की मीटिंग हुई जिसके बाद सरकार ने दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया। इस लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कहा, बदतर हो रहे दिल्‍ली के हालात, सौ से भी कम बचे ICU बेड

इसके साथ ही हर जोन में एक दिन में केवल एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी। बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। आवश्यक सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी।

आज लॉकडाउन की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रवासियों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि मैं अपने सभी प्रवासी भाईयों से अपील करना चाहता हूं, ये छोटा सा लॉकडाउन है, दिल्ली छोड़कर ना जाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही केस कम होने लगेंगे।

साथ ही सीएम ने कहा कि दिल्ली के सभी नागरिकों से मेरी अपील है कि इस लॉकडाउन का पूरे अनुशासन के साथ पालन करें, ये फ़ैसला हमने आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही लिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछली हर बार की तरह इस बार भी आप मेरा साथ जरुर देंगे। हम मिलकर इस स्थिति का मुकाबला करेंगे और जरुर जीतेंगे।

आपको बता दें कि रविवार को राजधानी में नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गए। कल 25462 नए संक्रमित मरीज मिले। यह एक दिन में सामने आई अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं इस अवधि के दौरान 161 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 74,941 पर पहुंच गई है। इससे पहले शनिवार को 24,375 नए मरीज मिले थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेकाबू कोरोना के बीच बोले केजरीवाल, अस्पताल के बेड भरे तो लगेगा लॉकडाउन