अखिलेश का योगी पर पलटवार, “जिसने खुद नहीं पढ़ी फिजिक्स, हम लोगों को सिखा रहे पेंडुलम”

अखिलेश यादव
कार्यक्रम को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है। वहीं शिवपाल यादव ने भी बहु डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में शिवपाल यादव को फुटबाल और पेंडुलम कहकर तंज कसा है। इसे देखते हुए अब योगी के बयान पर मंगलवार को अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

अखिलेश यादव ने आज कहा कि, मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि फुटबाल खेलो, बताओ मुख्यमंत्री फुटबाल खेल पाएंगे क्या? खेलना हो तो खेल लें समाजवादियों से। मुख्यमंत्री को सिर्फ नफरत और झगड़े का खेल खेलना आता है। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि चाचा पेंडुलम नहीं वो ऐसा झूला झुला देंगे कि समझ नहीं आएगा।

इसके साथ ही सपा मुखिया ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि, जो खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी वो पेंडुलम सिखा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने में मंगलवार को ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद सम्मेलन में कहा कि सीबीआइ और ईडी की बात करते हैं तो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की जांच कब कराएंगे। जहां चुनाव होगा वहीं जांच होगी। साथ ही अखिलेश ने बीजेपी सरकार के लोगों को चेताते हुए आज कहा कि सबका समय एक सा नहीं रहता उनकी भी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- करहल चुनाव प्रचार में मुख्‍यमंत्री योगी ने चाचा-भतीजे पर बोला हमला, कही ये बातें

बता दें सोमवार को सीएम योगी करहल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा था, ”चाचा शिवपाल की स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है। बेचारे को पिछली बार कितना बेइज्जत करके भेजा था। कुर्सी तक नहीं मिली। कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था। जीवन में पेंडुलम कभी नहीं बनना चाहिए। पेंडुलम का कोई लक्ष्य नहीं होता है।”

योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा था, ‘कुछ लोग अपने को समाजवादी कहते हैं, लेकिन वास्तविक चरित्र उनका केवल परिवारवाद का है। सब कुछ परिवार का ही चाहिए राष्ट्र अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद सभी परिवार का, परिवार के दायरे से कोई बाहर नहीं निकल पाता। उत्तर प्रदेश पहले जब कोई नौकरी निकलती थी और नौकरी निकलने के बाद चाचा वसूली के लिए अलग निकल पड़ते थे और भतीजे लग निकल पड़ते थे। इसके बाद नौजवानों का शोषण होता था और इटावा, मैनपुरी बदनाम होता था।’

यह भी पढ़ें- डिंपल के नामांकन के बाद अखिलेश ने मुलायम सिंह को याद कर कहा, हम लोग चलेंगे नेता जी के बताए रास्ते पर