मंचों से “बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं” का नारा देने वाले पीएम बेटियों से रेप-अत्‍याचार पर खामोश क्‍यों: सुष्मिता देव

सुष्मिता देव
सुष्मिता देव का कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शनिवार को सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्‍यालय पर पहुंची अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष सुष्मिता देव ने महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के लिए भाजपा सरकारों को जिम्‍मेदार ठहराया है। महिला कांग्रेस के 35 वें स्‍थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- BHU में छेड़खानी से तंग आकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सिर भी मुंडवाए, बदला PM का रूट, देखें वीडियो

भाजपा के “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं” के नारे पर सवाल उठाते हुए महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष ने कहा कि बनारस हिन्‍दू यूनिवर्सिटी के गर्ल्‍स हॉस्‍टल में पुलिस घुसकर बेटियों को लात-घूंसों व डंडों से पीटती है, तब मंचों से “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं” का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मौन क्‍या थे? भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे रेप समेत अन्‍य गंभीर आरोपों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि भाजपा शासित राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा महिलाओं पर अत्‍याचार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- BHU बवाल: बोली छात्राएं हमे पैरों से कुचला गया, पत्‍थर और डंडे भी पुलिस ने बरसाए, देखें वीडियो

भाजपा विधायकों, नेताओं से बेटियां बचाओं

वहीं योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं के साथ बेहद गंभीर घटनाएं हो रही हैं। रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। हालात इतने खराब हो चुकें हैं कि अब जनता कह रही है कि भाजपा विधायकों, नेताओं से बेटियां बचाओं।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्‍मदाह की भी कोशिश

महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण क्‍यों नहीं

महिला हित की बात करते हुए सुष्मिता देव ने कहा कि नगर निगमों एवं पंचायतों में महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है। “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं” नारा लगाने वाली मोदी और योगी सरकार पूर्ण बहुमत में है वो अब नगर निगम एवं पंचायतों में आरक्षण 50 प्रतिशत बढ़ाकर क्‍यों नहीं कर देते हैं।

महिलाओं के लिए सड़कों पर उतरने वाली टीम को सराहा

इस दौरान अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए सुष्मिता देव ने हाल ही में महिला कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव बनायी गयीं विधायक अदिति सिंह और विधायक अराधना मिश्रा ‘मोना’ द्वारा महिलाओं की आवाज उठाने के लिए प्रशांसा भी की। उन्‍होंने कहा कि आज की विषम परिस्थतियों में भी जिस तरह से महिला कांग्रेस की महिलाएं संघर्ष कर रही हैं उसके लिए वो बधाई की पात्र हैं। साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हालात को देखते हुए महिलाओं को और अधिक जोड़ने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची अदिति सिंह ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह फेल हुई मोदी-योगी सरकार

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुपमा रावत, शोभना शाह, शमीना शफीक, ममता चौधरी, शहला अबरारी, प्रतिभा अटल पाल, प्रतिमा सिंह, लालती देवी, सुशीला शर्मा, राना खातून, कमला सिसौदिया, नूतन बाजपेयी समेत अन्‍य मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन शालिनी सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में प्रदर्शन कर कांग्रेस ने राफेल डील को बताया घोटाले की झील