मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार

शर्त

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सियासी कुनबे में एक बार फिर एका देखने को मिल सकता है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने पहल की है। शिवपाल यादव भतीजे अखिलेश यादव से समझौते को भी तैयार है, लेकिन इसके लिए उन्‍होंने एक शर्त रख दी है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि सिर्फ एक ही शर्त मानने पर वह अखिलेश यादव से समझौते को तैयार हैं।

यह भी पढ़े- छात्र-छात्राओं को गंभीर धाराओं में भेजा गया जेल, अखिलेश ने कहा योगी सरकार का लोकतंत्र में नहीं है भरोसा

राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुए घमासान का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से नेताजी का अपमान किया गया उसके सामने अखिलेश यादव के तमाम विकास के काम फीके पड़ गए। एक बार फिर उन्होंने यह बात दोहराई है कि अगर नेताजी को सही सम्मान मिले तो वह समझौते के लिए तैयार हैं। फिलहाल शिवपाल के इस बयान के बाद अभी अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि शिवपाल पहले भी मुलायम सिंह को वापस सपा अध्‍यक्ष बनाने की मांग उठाते रहे है।

उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का सम्मान (राष्ट्रीय अध्यक्ष पद) वापस कर दें तो वह समझौता करने को तैयार हैं। नेताजी के सम्मान की खातिर वह अपना सबकुछ गंवाने को तैयार हैं। नेताजी के सम्मान से बड़ी विरासत उनके पास और कुछ भी नहीं है। उनके सम्मान के सामने सारी दौलत व शोहरत बेकार है। सबका सम्मान होता तो प्रदेश में सपा की सरकार बनी होती।

यह भी पढ़े- सपा को बाहरी से ज्‍यादा आंतरिक दुश्‍मनों ने पहुंचाया नुकसान: शिवपाल

अखिलेश ने जो कहा था कि तीन महीने बाद नेता जी को अध्यक्ष पद सौंप देंगें। वह भी पूरा नही किया। अभी भी चेत जाएं। इंसान को अपनी जुबान पर भरोसा करना चाहिए। बात विवाद तो परिवार,पार्टी में होता रहता है। आपस मे बैठकर बात कर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़े- शिवपाल बनाएंगे समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, अध्‍यक्ष होंगे मुलायम

हमने तो सिर्फ यही विरोध किया था कि जो लोग सरकार और पार्टी संगठन में है वह गलत काम ना करें,जिससे सरकार और पार्टी की छवि खराब हो। शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव में सपा को मिली करारी हार का जिक्र करते हुए कहा कि नेताजी का अपमान करने की वजह से अखिलेश यादव को हार का सामना करना पड़ा। शिवपाल यहीं नहीं रुके उन्‍होंने आगे कहा कि चापलूसों और कानाफूसी करने वालों की बात में आकर उन्होंने नेताजी का अपमान किया।

यह भी पढ़े- आजम का सेना पर गंभीर आरोप, कहा महिला दहशतगर्द काट ले गए फौज के प्राइवेट पार्ट, BJP ने किया पलटवार