शिवपाल बनाएंगे समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, अध्‍यक्ष होंगे मुलायम

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा
शिवपाल सिंह यादव के साथ मुलायम सिंह यादव। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता

इटावा। लंबे समय से समाजवादी परिवार में चल रही खीचतान का दौर निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया। अखिलेश यादव के सपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का पद मुलायम सिंह यादव को नहीं लौटाने से नाराज चल रहे शिवपाल सिंह यादव ने आज नई पार्टी बनाने का एलान कर ही दिया।

यह भी पढ़े- शिवपाल ने कहा, अखिलेश वादा निभाते हुए वापस करें नेताजी का पद, नहीं तो वह बनाएंगे नई पार्टी

शिवपाल यादव ने इटावा में अपने बहनोई अजंट सिंह के घर पर मुलायम के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, सामाजिक न्याय के लिये समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनेगा और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे।

भगवा की आंधी में अपनी सीट बचाने वाले शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी का सम्‍मान वापस दिलाने के लिए नई पार्टी का गठन किया जा रहा है। इसके लिए हम देश भर के सेक्युलर लोगों से बातचीत कर उन्‍हें अपने साथ जोड़ेगे।

यह भी पढ़े- अब राम गोविंद तय करने लगे मुलायम सिंह का कद

शिवपाल के इस एलान के बाद लगभग साफ हो गया है कि, लंबे समय से बीच मझदार में फंसे मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश का कहना नहीं मानने के चलते उनका साथ छोड़ना तय कर लिया है। अगर ऐसा ही रहा तो विधानसभा बुरी तरह से भाजपा के सामने धूल चाटने वाली सपा की भविष्‍य में स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

यह भी पढ़े- बोले मुलायम: जो पिता का न हुआ वह किसी का नहीं हो सकता 

बता दें कि सपा की करारी हार के बाद अखिलेश व रामगोपाल पर निशाना साध रहे शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव को उनका पद नहीं लौटाए जाने पर नई पार्टी बनाने का एलान किया था। उन्‍होंने अखिलेश यादव को उनका तीन महीने में अध्‍यक्ष का पद मुलायम को सौंपने वाला वादा याद दिलाते हुए कहा था कि सपा की बेहतरी और भविष्‍य के लिए नेताजी को फिर से पार्टी के अध्‍यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया जाए।