सामने आया ससेमो का झंडा, शिवपाल ने मुलायम को यहां दिया बराबर का स्‍थान

ससेमो का झंडा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा (ससेमो) का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को विश्‍वकर्मा पूजा के शुभ मौके पर अपनी पार्टी का झंडा लांच कर दिया है। पार्टी के गठन से पहले से ही सपा के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई को झंडे पर भी स्‍थान दिया है।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने गठित किया समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, छोटे दलों व सपा से उपेक्षित लोगों को लाएंगे साथ

सुबह कार पर ससेमो का झंडा लगाकर निकले तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। लाल, पीले और हरे झंडे पर एक ओर जहां शिवपाल यादव की तो दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव की तस्‍वीर है। यहां बताते चलें कि सपा का झंडा शिवपाल अपनी पार्टी के गठन के ऐलान से पहले ही अपनी गाड़ी से हटा चुके थे।

यह भी पढ़ें- नई पार्टी के साथ पहली बार मंच पर आए शिवपाल यादव ने कहा, ये धर्मयुद्ध, अब नहीं हटूंगा पीछे

वहीं मुलायम को झंडे पर बराबर की जगह देने की बात पर समझा जा रहा है कि मुलायम को अपने साथ करने के लिए शिवपाल ने एक बार फिर उन्‍हें सम्‍मान दिया है।

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने जारी की ससेमो के नौ प्रवक्‍ताओं की लिस्‍ट, पहले नंबर पर शारदा प्रताप

इससे पहले शिवपाल मुलायम को ससेमो के बैनर व लेटर पैड पर जगह दे चुके हैं। इतना ही नहीं हाल ही में शिवपाल ने मुलायम को अपनी पार्टी का अध्‍यक्ष बनाने के साथ ही मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव तक लड़ाने की इच्‍छा जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें- फिर सामने आया शिवपाल का मुलायम प्रेम, ससेमो का अध्‍यक्ष हीं नहीं मैनपुरी से चुनाव भी चाहते हैं लड़ाना