किसान विरोधी है योगी सरकार, सीएम को मठ जाने और गायों को चारा खिलाने से नहीं मिल रही फुर्सत: त्रिलोक त्यागी

त्रिलोक त्यागी
मीडिया के सामने अपनी बात रखते त्रिलोक त्यागी साथ में मसूद अहमद, अनिल दूबे व सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने मंगलवार को राजधानी स्थित प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में योगी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्‍होंने मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया।

पत्रकारों से बात करते हुए राष्‍ट्रीय महासचिव ने कहा कि योगी सरकर किसान विरोधी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दुगुनी करने तथा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात भाषणों में करते हैं, जबकि वास्तविक धरातल पर किसान इनकी नीतियों से निराश है।

यह भी पढ़ें-  विधानसभा के पास रालोद ने सड़क पर आलू फेंककर उठायी मांगे, पुलिस से हुई धक्‍का-मुक्‍की

मुख्‍यमंत्री के गायों के चारा खिलाने और मठ जाने को लेकर त्रिलोक त्यागी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को अपना मठ चलाने और गायों को चारा खिलाने से फुर्सत नहीं मिल रही। जबकि किसानों का बुरा हाल है। उन्‍होंने मांग करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में मुख्‍यमंत्री को त्याग पत्र देकर अपने नाथ संप्रदाय के प्रचार प्रसार में लिप्त रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें- काशी दौरे पर योगी, संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत प्रबुद्धजनों से की मुलाकात, गायों को खिलाया चारा

उन्‍होंने आगे दावा किया कि वर्तमान सत्र में ही गन्ना किसानों का लगभग 12 हजार करोड़ रूपया बकाया हो गया है, उसका ब्याज सहित भुगतान करने की तिथि मुख्यमंत्री ने आज तक नहीं घोषित की है और न ही पिछला बकाया ब्याज  किसानों को भुगतान किया गया, जबकि पिछले बकाया ब्याज के सन्दर्भ में उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय भुगतान करने के पक्ष में आदेश तक कर चुका है।

नहीं मिल सकेगा सात हजार करोड़ का घोषित पैकेज

राष्‍ट्रीय महासचिव ने केंद्र की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार सात हजार करोड़ का घोषित पैकेज भी किसानों को नहीं मिल सकेगा, क्योंकि इसे एथेनॉल बनाने के साथ ही अधिकारियों और मिल मालिकों में पहले की तरह बंदरबांट की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  विधानभवन घेरने जा रहे RLD नेताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व मंत्री समेत कई घायल

वहीं प्रदेश सरकार द्वारा निजी हाथों को बेची गयी सहकारी व सरकारी क्षेत्र की चीनी मिलों के कई सालों बाद चालू न होने से किसान को अपना गन्ना निजी कोल्हुओं पर सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ा है। इसी तरह आलू पर आयात शुल्क में मोदी सरकार द्वारा दस प्रतिशत की कमी करने के कारण आलू का मूल्य भी कम होने लगा है। त्रिलोक त्यागी ने कहा कि आश्‍चर्य नहीं कि आलू एक बार फिर सड़कों पर किसानों द्वारा फेंका जाय।

त्रिलोक त्यागी
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपता रालोद का प्रतिनिधिमंडल।

राज्‍यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल

दूसरी ओर प्रेसवार्ता से पहले किसानों की इन्‍हीं समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर पांच सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।

राज्‍यपाल से मिलने वालों में आरएलडी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, वंशनारायन सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, ओंकार सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्‍ता अनिल दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो. यज्ञदत्त शुक्ल, प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा, प्रदेश सचिव मनोज सिंह चौहान, मनोज चौधरी और ज्ञानप्रकाश सिंह पटेल मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश अपराधियों को छोड़ SSP पकड़ रहे आलू किसान, इनको दूंगा यश भारती