आरयू ब्यूरो,
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने अपने प्रवास के दौरान आज दूसरे दिन प्रबुद्धजनों से उनके आवास पर मुलाकात करने के साथ ही भाजपा के संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत पीएम के चार साल की उपल्बिधयों पर चर्चा की। इससे पहले उन्होंने गड़वाघाट आश्रम में गायों को अपने हाथ से चारा खिलाया।
वाराणसी में दो दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह सात से दस बजे के बीच साहित्यकार प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, ज्योतिषाचार्य चंद्रमौलि उपाध्याय, डॉ. सरोज चूड़ामणि, श्री श्री 108 स्वामी शरणानंद जी महराज व वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम चौबे से भी मिलने उनके आवास पर गए। इस दौरान उन्होंने सभी से वाराणसी के विकास व नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की।
योगी रमना स्थित संत मत अनुयायी आश्रम गड़वाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने गोशाला में गायों को गुड़, केला और हरा चारा खिलाया। गोशाला से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकत की। इसके बाद आश्रम में बनी तीन समाधि स्थलों पर सीएम ने पुष्प चढ़ाकर दर्शन पूजन किया।
इस दौरान योगी आश्रम के मुख्य संत सरनानंद जी से मिलने के लिए मुख्य सत्संग हॉल पहुंचे, जहां 20 मिनट तक संत से मुलाकात के दौरान अल्पाहार लिया। आश्रम की तरफ से योगी को गुलदस्ता, अंगवस्त्र, रूद्राक्ष की माला के साथ ही पांच पुस्तके भेंट की गई।
वहीं गड़वाघाट से गंगा किनारे तक सड़क बन चुकी है और घाट बनने की स्वीकृति भी कांग्रेस सरकार के समय हो चुकी थी, लेकिन जनहित याचिका के दौरान काम को रोक दिया गया, जिसके निर्माण के लिए भी आश्रम के लोगों ने सीएम से आग्रह किया, जिस पर योगी ने रूके हुए घाट के निर्माण का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़ें- काशी में गौ सेवा के बाद मोदी ने विरोधियों पर बोला हमला