आरयू ब्यूरो।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोला। विरोधियों पर हमलावर होने से पहले प्रधानमंत्री ने गौ सेवा की।
रोहनिया में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने जनता से कहा कि वह बार-बार सपा बसपा को मौका देकर प्रदेश बर्बाद न करें। इस बार सपा, बसपा और कांग्रेस से प्रदेश को मुक्ति दिलानी होगी। पीएम ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी में भेदभाव के साथ ही लेन-देन चलता है। हमने नौकरियों में इंटरव्यू को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है।
उन्होंने अपील कि की जनता भव्य विजय दिलाकर भाजपा की सरकार प्रदेश में बनाये। पीएम ने कहा कि उनका सपना है कि हम 2022 तक हर गरीब के पास उसका अपना घर हो। गरीब से गरीब को रहने के लिए अपना घर देने का संकल्प करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है।
ग्रामीण इलाके में रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा कि किसानों के पास पंप बदलने के लिए पैसे नहीं होते हैं। हमने योजना बनायी है कि अगर किसान सिंचाई के लिए पुराना पंप बदलना चाहता है तो भारत सरकार मुफ्त में पुराना पंप बदल देगी।
इसके अलावा किसानों को यूरिया देना सुनिश्चित करने के लिए योजना बनायी। हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए किसानों को नुकसान से बचाया है। हम किसानों की जिंदगी में बदलाव लाएंगे और 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि धरती मां की चिंता किसी ने नहीं की, लेकिन हमारी सरकार ने मिट्टी की सेहत जांचने के लिए कार्ड लाने का काम किया। पहले किसान बिना मिट्टी के सेहत का ख्याल रखे उसमें दवा डाल देते थे।
सोइल हेल्थ कार्ड के द्वारा किसानों को वैज्ञानिक तरीके से कृषि करने के लिए हम प्रशिक्षित कर रहें हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पूर्वांचल की धरती ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि बनाकर सेवा करने का अवसर दिया है।
इससे पहले पीएम मोदी ने आज रामनगर से शास्त्री चौक तक 800 मीटर तक का खुली गाड़ी से सफर किया। इसके बाद उन्होंने शास्त्री चौक पर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर वे यहां से पैदल ही शास्त्री के पैतृक घर गए।
लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक घर पहुंचकर पीएम मोदी ने उनकी तमाम तस्वीरें देखीं और फिर बैठकर शास्त्री जी के जीवन पर आधारित भजन सुने। प्रधानमंत्री जिस समय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से उनके पैतृक आवास पैदल जा रहे थे, उस समय वहां मौजूद लोगों ने उनपर पुष्प वर्षा की।
रामनगर में भजन सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने शास्त्री जी की रसोई को देखा। इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी दिखी। उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि इस धरती को वह सलाम करते हैं, जिन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जैसे आदर्श नेता और प्रधानमंत्री को पैदा किया। मोदी की आगवानी सुनील शास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्रवधू नीरा श्रीवास्तव ने की।
इससे पहले मोदी पूर्वान्ह करीब 11 बजे लंका क्षेत्र में स्थित गड़वाघाट आश्रम पहुंचे। जहां संतों ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
गड़वाघाट पहुंचे मोदी ने पूजा-अर्चना करने के साथ ही गौ सेवा भी की। उन्होंने गाय को केला और चारा खिलाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। हालांकि यहां माइक में खराबी आने के चलते मोदी जनता का अभिवादन कर मंच से उतर गए।