JNU कैंपस में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण कर प्रधानमंत्री ने कहा, ये प्रतिमा सिखाएगी राष्ट्र के प्रति समर्पण

स्वामी विवेकानंद
विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण कर छात्रों को संबोधित करते पीएम।

आरयू वेब टीम। स्‍वामी विवेकानंद की प्रतिमा देश को युवाओं के नेतृत्व में विकास के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी, जो स्वामी जी की अपेक्षा रही है। ये प्रतिमा हमें स्वामी जी के सशक्त-समृद्ध भारत के सपने को साकार करने, देश को युवाओं के विजन साथ आगे बढ़ने के लिए व हमें राष्ट्र के प्रति अगाध समर्पण सिखाए, प्रेम सिखाए जो स्वामी जी के जीवन का सर्वोच्च संदेश है।

उक्‍त बातें गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कैंपस में स्वामी विवेकानंद की आदमकद मूर्ति का अनावरण कर कही। साथ ही छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी कामना है कि जेएनयू कैंपस में लगी स्वामी विवेकानंद की ये प्रतिमा, सभी को प्रेरित करे। ये प्रतिमा वो साहस दे, जिसे स्वामी विवेकानंद प्रत्येक व्यक्ति में देखना चाहते थे।

पीएम ने कहा, आज देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा। आज आत्मनिर्भर भारत का विचार 130 करोड़ से अधिक भारतीयों की उम्मीदों का हिस्सा बन चुका है। आपसे अपेक्षा सिर्फ हज़ारों वर्षों से चली आ रही भारत की पहचान पर गर्व करने भर की ही नहीं है, बल्कि 21वीं सदी में भारत की नई पहचान गढ़ने की भी है।

यह भी पढ़ें- बिहार में जंगलराज वाले चाहते हैं लोग भारत माता की जय के नारे न लगाएं, ऐसे लोग वोट मांगने आए दीजिए मुंहतोड़ जवाब: PM मोदी

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, आप से बेहतर ये कौन जानता है कि भारत में रिफॉर्म्स को लेकर क्या बातें होती थीं। इसको लेकर आप जेएनयू के साथी जरूर रिसर्च करें, आज सिस्टम में जितने रिफॉर्म्स किए जा रहे हैं, उऩके पीछे भारत को हर प्रकार से बेहतर बनाने का संकल्प है। आज जो रिफॉर्म्स किए जा रहे हैं, उससे पहले एक सुरक्षा कवच तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, हमारे यहां लंबे समय तक गरीब को सिर्फ नारों में ही रखा गया, लेकिन देश के गरीब को कभी सिस्टम से जोड़ने की चेष्टा ही नहीं हुई। जो सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया गया, वो गरीब था। अब गरीबों को अपना पक्का घर, टॉयलेट, बिजली, गैस, साफ पीने का पानी, डिजिटल बैंकिंग, सस्ती मोबाइल कनेक्टिविटी और तेज इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मिल रहै। ये गरीब के इर्द-गिर्द बुना गया वो सुरक्षा कवच है, जो उसकी आकांक्षाओं की उड़ान के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी का ऐलान, कोरोना वैक्‍सीन तैयार होते ही देश के हर नागरिक का किया जाएगा टीकाकरण