‘सांसद खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन कर PM मोदी ने कहा, देश में बहुत सारा गुत्प व सुप्त सामर्थ्य बाहर आने को लालायित

सांसद खेल महाकुंभ
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू ब्‍यूरो, गोरखपुर/दिल्‍ली।। ‘सांसद खेल महाकुंभ’ खेल की प्रतियोगिताओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर ऐसी खेल प्रतियोगिताएं होती रहें। ऐसी खेल प्रतियोगिताएं स्थानीय प्रतिभाओं को निखारती हैं, साथ ही खिलाड़ियों के मोरल को भी बूस्ट करती हैं। हमारे देश में बहुत सारा गुत्प और सुप्त सामर्थ्य है जो बाहर आने के लिए लालायित है। खेल की दुनिया में ऐसे सामर्थ्य को सामने लाने में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ की बड़ी भूमिका है।

उक्‍त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर में सांसद खेल महाकुंभ का आगाज कर कार्यक्रम को संबोधित कर कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए खेल मंत्रालय का बजट तीनगुना भी बढ़ा दिया गया। साथ ही मोदी ने कहा कि देश में अब आधुनिक स्टेडियम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं गोरखनाथ की पवित्र धरती को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। ‘सांसद खेल प्रतियोगिता’ में शामिल सभी खिलाड़ियों को मैं बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें- परीक्षा पर चर्चा में विद्यार्थियों से बोले PM मोदी, आपके भीतर की ताकत ही आपको ले जाएगी आगे

मोदी ने कहा कि खेल हो या ‘कला संगीत’, दोनों की आत्मा और ऊर्जा एक ही है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को बढ़ावा देना हम सबका दायित्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सांसद खेल महाकुंभ’ वह मजबूत नींव है जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘खेलो इंडिया मूवमेंट’ के तहत खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। अब देश ​होलिस्टिक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में इसके लिए कई प्रावधान किए गए हैं, 2014 की तुलना में इस साल खेल मंत्रालय का बजट तीन गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आज ओलंपिक से लेकर दूसरे बड़े टूर्नामेंट तक में जिस तरह भारत के खिलाड़ी मेडल जीत रहे हैं, उस विरासत को आप जैसे खिलाड़ी ही आगे बढ़ाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इसी तरह चमकेंगे और अपनी सफलताओं की चमक से देश का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर बोले PM मोदी, पांच साल में बदल दी यूपी की पहचान