दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर हुई राजधानी, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

प्रदूषित शहरों
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से बाहर हो गयी है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में टॉप दस शहरों की सूची भी साझा की है। रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर, मुंबई और काबुल दुनिया में शीर्ष तीन सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं।

दिल्ली प्रदूषण की लिस्ट से बाहर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि, ‘लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल नहीं हुई है। दिल्लीवासियों का प्रयास धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से रंग ला रहा। बधाई दिल्लीवासी, लेकिन हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है। हमें दुनिया के सबसे अधिक स्वच्छ शहरों में शामिल होना है।’

यह भी पढ़ें- बोले केजरीवाल, कोई अमेरिका से नहीं आएगा, हम ही देश को बढ़ाएंगे आगे

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 2016 के 135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 97 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया है। यह 5 साल में 28 प्रतिशत कम है। पीएम दस का स्तर भी 2016 के 291 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से घटकर 2022 में 211 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जो 27 प्रतिशत कम है।

बता दें कि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की टॉप-दस सूची में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के लाहौर का है। दूसरे स्थान पर मुंबई और तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है। चौथे स्थान पर ताइवान का काओशियुंग, किरगिस्तान का शहर बिशकेक पांचवे, घाना का शहर अक्करा छठवें, पोलैंड का शहर कारको सांतवें, कतर का शहर दोहा आठवें, कजाकिस्तान का अस्ताना नवें और र चील के शहर सांतियागो 10वें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें- वेतन की मांग को लेकर पुजारियों ने किया केजरीवाल आवास के बाहर प्रदर्शन