दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द, बिना एग्‍जाम दी जाएगी डिग्री: मनीष सिसोदिया

इवैल्यूएशन
मीडिया को जानकारी देते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया।

आरयू वेब टीम। कोरोना संकट के बीच शनिवार को दिल्‍ली सरकार ने छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें उन्होंने एजुकेशन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की। इसी के साथ उन्होंने लाखों छात्रों को राहत देने वाला एक फैसला सुनाया। मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली राज्य में जितनी भी यूनिवर्सिटीज हैं उनकी आगामी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि दिल्ली राज्य की यूनिवर्सिटी में किसी भी साल की कोई भी परीक्षा नहीं होगी। फाइनल ईयर के बच्चों को भी इसी तरह से एसेसमेंट करके उनको डिग्री दी जाएगी। उन्होंने कहा, ये ऐसा समय है जब परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सकता. वहीं छात्रों को डिग्री देना भी जरूरी है। क्योंकि उनको आगे की पढ़ाई करनी है और नौकरी भी करनी है। इवैल्यूएशन का फॉर्मूला बनाया जा रहा है और उसी आधार पर छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा और डिग्री दी जाएगी।

इस फैसले के बाद लाखों छात्रों को राहत मिली है, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इस सेमेस्टर में छात्र पढ़ नहीं पाए हैं। सिसोदिया ने कहा, छात्रों के हित में ये फैसला लिया गया है, ताकि फाइनल ईयर के छात्रों को डिग्री भी दी जा सके और वे नौकरी ले लिए आवेदन कर सकें।

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया का सभी स्कूलों को निर्देश, फीस बढ़ाई तो होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि जो फैसला दिल्ली सरकार ने स्टेट यूनिवर्सिटीज के लिए लिया है, वहीं निर्णय केंद्र सरकार केवल दिल्ली के लिए ही नहीं बल्कि देशभर के विश्वविद्यालयों के लिए लें।

बता दें, इससे पहले दिल्ली सरकार कई बार छात्रों के हित में फैसला ले चुकी है। मनीष सिसोदिया ने बताया, कोरोना वायरस के कारण देश में जो हालात बने, उसकी वजह से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे, जो अभी भी बंद हैं। इस दौरान हमने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 9वीं और 11वीं के बच्चों के बारे में फैसला लिया था कि उनको बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट करेंगे। इसी के साथ हमने केंद्र सरकार से 10वीं और 12वीं के बारे में भी यही व्यवस्था करने को कहा था, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से हमें आज्ञा मिल गई है।

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोले CM केजरीवाल, डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार