राज्‍यसभा के लिए सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

सुरेंद्र सिंह नागर
नामांकन दाखिल करते बीजेपी के उम्मीदवार साथ में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीजेपी के राज्यसभा सदस्य प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व अन्‍य दिग्‍गज नेताओं के साथ दोनों उम्मीदवार आज पूर्वान्‍ह बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय से राज्यसभा सदस्य हेतु नामांकन दाखिल करने के लिए विधान भवन पहुंचें।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ.  दिनेश शर्मा के साथ पार्टी के विधानमण्डल दल कार्यालय से निकले सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ ने पूर्वान्‍ह करीब सवा 11 बजे राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी के विधानमण्डल कार्यालय पर राज्य मंत्री परिषद के सदस्य, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व विधायक गण उपस्थित हुए जो नामांकन के लिए साथ चले थे। वहीं दो खाली सीटों के लिए इनके अलावा अभी तक किसी ने भी नामांकन नहीं किया है। इसके कारण सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

एक-एक कार्यकर्ता करता है पार्टी के सम्मान के लिए काम- स्वतंत्र देव

स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों के साथ नामांकन में जाने से पहले प्रदेश मुख्यालय में कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के सम्मान के लिए काम करता है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान, अनुसूचित, अगड़े-पिछडे़ सभी के जीवन स्तर को सुधारते हुए लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का काम कर रहे है। भाजपा सरकार ने भय-भूख और भ्रष्टाचार का अंत हुआ है। हमें पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जनकल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें- नीरज शेखर ने राज्‍यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई दिग्‍गज रहें मौजूद

वहीं नामांकन के दौरान प्रदेश अध्‍यक्ष व दोनों डिप्‍टी सीएम के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. समीर सिंह, डॉ.  चन्द्रमोहन, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, राज्य मंत्री परिषद के सदस्य सुरेश खन्ना, उपेन्द्र तिवारी, राम नरेश अग्निहोत्री, कमला रानी वरूण, वीरेन्द्र सिंह सिरोही व अन्‍य नेता भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व नेता संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने थामा BJP का दामन