RLD ने खतौली में भाजपा को दी 22 हजार वोटों से मात, जयंत चौधरी ने कहा, “रामपुर में घोटा गया लोकतंत्र का गला, नहीं मनाऊंगा जश्‍न”

खतौली सीट

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खतौली विधान सभा में बीजेपी को जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने कड़ी टक्कर देते हुए 22 हजार वोटों के बड़े अंतर से मात दी है। वहीं इस जीत के बाद जयंत चौधरी का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, खतौली और मैनपुरी में जिस तरह सबका साथ मिला बहुत खुशी हुई, और यह सर्व समाज में समरसता के अच्छे संकेत हैं। साथ ही कहा कि रामपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का जिस तरह गला घोटा गया है, उससे आहत हूं। जीत का जश्न नहीं मनाऊंगा।

दरअसल रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिफ रजा को लगभग 33 हजार वोटों के अंतर से हराया है। वहीं उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जहां आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया की जीत हुई है। मदन भैया ने लगभग 22 हजार वोटों से जीत हासिल की है। मदन ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी को हराया है।

खतौली नगर क्षेत्र में 65 बूथ हैं, जिन पर भाजपा और आरएलडी दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन बावजूद इसके भाजपा को यहां हार का सामना करना पड़ा तो वहीं आरएलडी ने यहां जीत हासिल की है। उधर, खतौली में आरएलडी को जीत मिलने के बावजूद जयंत चौधरी के ट्वीट ने सियासत में हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ें- नामांकन कर रालोद-सपा गठबंधन उम्मीदवार मदन ने किया एक बार फिर खतौली सीट जीतने का दावा

जानकारी के मुताबिक यूपी की खतौली विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं, जहां आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया को 97071 वोट मिले तो वहीं भाजपा की राजकुमारी सैनी को 74924 वोट हासिल हुए हैं। उधर, अन्य सभी उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में भी नकामयाब रहे। खतौली विधानसभा में हुई आरएलडी के जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में जयंत चौधरी ने कहा, जनता सब समझ रही, बड़बोलेपन से नहीं चलेगा काम