सपा-बसपा गठबंधन में RLD शामिल, इन तीन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी, अखिलेश ने कहा यूपी में हुआ बहुत मजबूत महासंगम

सपा-बसपा
प्रेसवार्ता में मौजूद अखिलेश यादव साथ में जयंत चौधरी व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सपा-बसपा गठबंधन में मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने की औपचारिक घोषणा हो गई है। सपा मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त प्रेसवार्ता में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि रालोद सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा है और हम अपने सिंबल पर तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि पार्टी गठबंधन को सभी 80 सीटों पर जिताने के लिए काम करेगी। वहीं सपा और बसपा के 37 और 38 सीटों के ऐलान के बाद बची मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से रालोद गठबंधन के प्रत्‍याशी उतारेगी। इसका ऐलान आज बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व रालोद के उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से संयुक्‍त रूप से मीडिया के सामने किया। इसके अलावा यूपी की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट गठबंधन की ओर से कांग्रेस के लिए पहले ही छोड़ी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा से डरी BJP गठबंधन के लिए खा रही दर-दर की ठोकरें: मायावती

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अभी लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जब लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे तो देश में एक नई सरकार होगी और नया प्रधानमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में जो महासंगम हुआ है वह मजबूत है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: यूपी में सपा 37 तो बसपा 38 सीटों पर ठोकेगी ताल, जानें किस जिले से कौन सी पार्टी का होगा उम्मीदवार

इस दौरान कांग्रेस में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन कहता है कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं है। सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस के साथ ही तमाम विपक्षी दल महागठबंधन का हिस्सा है। गठबंधन में हमने दो सीटें कांग्रेस को भी दी है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नहीं सपा-बसपा के साथ चुनाव लड़ेगी रालोद: जयंत चौधरी

अखिलेश के साथ प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जयंत बोले कि उनकी पार्टी अपने सिंबल पर तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन उनके कार्यकर्ता सभी 80 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा राष्ट्र, समाज, नौजवान, दलित और किसान की आवश्यकताओं को देखते हुए जो फैसला सपा और बसपा ने लिया है, उसमे रालोद भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश से मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने कहा, BJP के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे, सीटों पर सस्‍पेंस बरकरार

प्रेसवार्ता में रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद, रालोद के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता अनिल दूबे के अलावा सपा के कद्दावर नेता अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी सहित अन्‍य भी मौजूद रहें।