सपा-बसपा से डरी BJP गठबंधन के लिए खा रही दर-दर की ठोकरें: मायावती

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भाजपा के गठबंधन के एलान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। बसपा मुखिया ने कहा कि बसपा-सपा गठबंधन के डर से बीजेपी गठबंधन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।

मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘बीजेपी द्धारा लोकसभा चुनाव से पहले बिहार फिर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दंडवत होकर गठबंधन करना क्या इनके मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है? वास्तव में बसपा-सपा गठबंधन से बीजेपी इतनी ज्यादा डर गई है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश को रोके जाने की घटना को मायावती ने बताया तानाशाही, कहा गठबंधन से बौखला गई है योगी सरकार

वहीं एक अन्‍य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘लेकिन भाजपा अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले। इनकी गरीब, मजदूर, किसान व जनविरोधी नीति व इनके अहंकारी रवैये से लगातार दु:खी व त्रस्त, देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी कीमत पर माफ करने वाली नहीं है। जनता इनका घमण्ड चुनाव में तोड़ेगी व इनकी सरकार जायेगी।

यह भी पढ़ें- बनी रहेगी भाजपा-शिवसेना की दोस्‍ती, साथ लड़ेंगे लोकसभा-विधानसभा चुनाव, सीट बंटवारे का समीकरण भी ऐसे हुआ तय

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: बिहार में BJP-JDU 17-17, जबकि लोजपा छह सीटों पर लड़ेगी चुना, अमित शाह ने किया ऐलान

मालूम हो कि मंगलवार को भाजपा और अन्नाद्रमुक ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। गठबंधन के मुताबिक बीजेपी तमिलनाडु की पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा भाजप और एआइएडीएमके पुदुचेरी में भी साथ चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश