आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बसपा सुप्रीमो मायावती भी अपने तैयारियां तेज करने में जुट गयीं हैं। बसपा सुप्रीमो ने रविवार को मध्य प्रदेश के बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठक कर न सिर्फ अगामी लोकसभा चुनाव में बसपा का परचम फहराने का मंत्र बताया, बल्कि हाल ही में एमपी में हुए चुनाव में बसपा को मिली हार पर भी गहन समीक्षा की।
एमपी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अपने पार्टी के नेताओं से मायावती ने कहा कि चुनाव में जो कमियां उजागर हुई हैं, उन्हें तत्काल दूर करने के साथ ही पार्टी व मूवमेंट के हित में दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लगातार काम करते रहने की जरूरत है।
लगातार अखिरी सांस तक पूरे तन, मन व धन से लगे रहना होगा
मायावती ने एमपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि अगर पार्टी के लोगों की सही मायने में बाबा साहब के प्रति आस्था है तो उनके अधूरे कारवां को मंजिल तक पहुंचाने के लिए लगातार अखिरी सांस तक पूरे तन, मन व धन से लगे रहना होगा।
मुट्टीभर स्वार्थी तत्वों ने देश की पूंजी व व्यवस्था पर जमा लिया हक
यूपी की पूर्व सीएम ने आगे कहा कि देश का संविधान किसी और से ज्यादा सर्वसमाज के करोड़ों शोषितों-पीड़ितों गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुस्लिमों व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों तथा अपरकास्ट के गरीबों के कल्याण की गारंटी देता है और उन्हें ही इस देश का हाकिम देखना चाहता है, लेकिन अफसोस की बात है कि मुट्टीभर स्वार्थी तत्वों ने देश की पूंजी व व्यवस्था पर अपना हक जमा लिया है और देश अपेक्षा के अनुसार विकास नहीं कर पा रहा है और ना ही महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा समाप्त हो पा रही है।
यह भी पढ़ें- CBI के नए डायरेक्टर होंगे MP के पूर्व DGP ऋषि कुमार शुक्ला, दो साल का होगा कार्यकाल
वोटों के बंटवारे को रोककर विरोधियों की साजिशों को करना है नाकाम
मायावती ने इसी सिलसले में सावधान करते हुये कहा कि ऐसी स्वार्थी ताकतें इन वर्गों के वोटो का बंटवारा करके अपना राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हासिल कर सत्ता हथियाने में महारथ रखती हैं, इसलिए सबसे पहले सर्वसमाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के साथ-साथ वोटों के बंटवारे के कारण अपनी ताकत को कमजोर होने से बचाना है। ऐसे विभिन्न संगठनों से भी लोगों को सावधान रखना है जो गुलाम मानसिकता रखते हैं और स्वार्थी ताकतों के हाथों में खेलकर बाबा साहब के कारवां को नुकसान पहुंचाते हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में भी काफी कुछ ऐसा देखने को मिला। इसलिए अब वोटों के बंटवारे को रोककर विरोधियों की साजिशों को नाकाम करना है।
बीजेपी की सरकार जाने से जनता को मिली है काफी ज्यादा राहत
वहीं भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार जाने से जनता को काफी ज्यादा राहत मिली है, लेकिन नई सरकार के आरंभिक कार्यकलापों से जनता में संतोष का संचार नहीं हो रहा है। विभिन्न प्रकार की जुल्म-ज्यादती व सरकारी आतंक का माहौल अभी भी जारी है