CBI के नए डायरेक्‍टर होंगे MP के पूर्व DGP ऋषि कुमार शुक्ला, दो साल का होगा कार्यकाल

डायरेक्‍टर
ऋषि कुमार शुक्ला (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

लंबे समय से सीबीआइ में मचे विवाद के बाद अखिरकार शनिवार को उसे उसका नया मुखिया मिल ही गया। सीबीआइ के डायरेक्‍टर के पद की जिम्‍मेदारी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्‍ला को सौंपी गई है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 के तहत गठित समिति द्वारा भेजे गए नामों के पैनल के आधार पर ऋषि शुक्ला की नियुक्ति को मंजूरी दी है। शुक्ला सीबीआइ के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का स्थान लेंगे। चार्ज संभालने के बाद शुक्‍ला का कार्यकाल दो साल का होगा। ये पद आलोक वर्मा और राकेश अस्‍थाना के विवाद के बाद खाली था।

यह भी पढ़ें- CBI विवाद: आलोक वर्मा ने डीजी फायर सर्विस का चार्ज लेने से किया इनकार, दिया इस्‍तीफा

1983 बैच के मध्य प्रदेश काडर के आइपीएस अधिकारी फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष हैं। वह आलोक वर्मा का स्थान लेंगे, जिन्हें 10 जनवरी को इस पद से हटा दिया गया था। ऋषि शुक्‍ला मध्‍यप्रदेश पुलि‍स के मुखिया रह चुके हैं। हाल ही में मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने उन्‍हें हटाकर उनकी जगह वीके सिंह को मध्‍य प्रदेश पुलिस की कमान सौंपी है।

यह भी पढ़ें- #CBI: नागेश्‍वर राव की नियुक्ति की सुनवाई के मामले से CJI गोगोई ने खुद को किया अलग

यहां बताते चलें कि सीबीआइ उस समय सुर्ख‍ियों में आई थी जब आलोक वर्मा ने अपने ही डिप्टी राकेश अस्थाना पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया था। तब राकेश अस्थाना केंद्र सरकार को चिट्ठी लि‍खकर उन पर रिश्‍वत लेने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- आलोक वर्मा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले झूठे आरोपों पर हटाया गया, CBI की साख बचाने के लिए की हर संभव कोशिश