MP में बोले राहुल, मैं नहीं करता झूठे वादे, सरकार बनने पर दस दिन में माफ होगा किसानों का कर्ज

बेरोजगार होने का मुद्दा

आरयू वेब टीम। 

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की फतह के लिए जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन में पार्टी की रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलने के साथ ही मतदाताओं को भी कांग्रेस की ओर आकर्षिक करने की पूरी कोशिश की।

इसी बीच राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला जारी रखते हुए कहा कि मैं झूठे वादे नहीं करता। मध्‍य प्रदेश में सरकार बनने के दस दिन के अंदर ही किसनों का कर्ज माफ किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ और सीएम ने बहानेबाजी की तो 11वें दिन मुख्‍यमंत्री को बदला जाएगा।

यह भी पढ़ें- आखिरकार किसान घाट पहुंचकर समाप्‍त हुई क्रांति पदयात्रा, किसानों ने कहा सभी मांगों पर मिला आश्‍वासन

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए रैली में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही धर्म की बात करती है, लेकिन इनका धर्म तो भ्रष्टाचार है। राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक महिला बिजली का बिल नहीं दे पाई तो सरकार ने उसे जेल में डाल दिया, लेकिन जो लोग देश के हजारों करोड़ ऊपर लेकर भाग गए उन लोगों पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

‘कुंभ मेले में हुआ भ्रष्टाचार’

उन्होंने कहा, मुझे किसी ने बताया कि कुंभ मेले में भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए, लेकिन सीबीआइ जांच कैसे होगी जब सीबीआइ डायरेक्टर को रात के दो बजे हटा दिया गया।

प्रधानमंत्री ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, जनता के पैसा अंबानी को दिए

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा राफेल मामले की जांच शुरू करने वाले थे और प्रधानमंत्री को पता था कि अगर जांच शुरू होगी तो हम फंस जाएंगे। ऐसे में उन्होंने रात के दो बजे कार्रवाई करते हुए उन्हें छुट्टी पर भेज दिया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 30,000 करोड़ रुपए छीन कर अनिल अंबानी को दे दिए और यह पैसे देने के लिए उन्होंने युवाओं से रोजगार छीना है।

यह भी पढ़ें- आलोक वर्मा मामले की जांच दो सप्ताह में पूरी करे CVC, नागेश्‍वर नहीं लेंगे नीतिगत फैसले: सुप्रीम कोर्ट

अगर मंत्री पी ले शिप्रा का पानी तो हो जाए बेहोश

राहुल ने कहा कि शिप्रा नदी की सफाई के लिए 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन इस पानी की तरफ देखिए। अगर कोई मंत्री ये पानी पी ले तो बेहोश हो जाए।‘ इस दौरान एक शख्‍श मंच पर ही बोतल में पानी लेकर खड़ा था।

वहीं इससे पहले राहुल गांधी धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्‍वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन के लिए पहुंचे और पूजा की। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे की शुरुआत महाकाल के दर्शन के साथ की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरे नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला