जानें अहमद पटेल के निधन पर शोक जताकर, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका ने क्‍या कहा

अहमद पटेल

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के दिग्‍गज नेता व सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा देश की दिग्‍गज हस्तियों में शोक की लहर है। बुधवार तड़के ही अहमद पटेल के निधन की खबर लगते ही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हस्तियों ने शोक जाहिर किया है।

अहमद पटेल नहीं रहे, जानकर परेशान हूं

राष्‍ट्रपति ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि यह जानकर परेशान हूं कि कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल अब नहीं रहे। एक चालाक सांसद के रुप में अहमद पटेल ने एक रणनीतिकार और एक बड़े नेता के आकर्षण के कौशल को जोड़ा। उनकी महत्वाकांक्षा ने उन्हें पार्टी लाइनों के दौरान जीत दिलाई। उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं।

अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले

वहीं प्रधानमंत्री ने आज ट्विट कर कहा है कि अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की। अपने तेज दिमाग के चलते कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने अहमद पटेल के बेटे फैसल से बात कर संवेदना व्यक्‍त की है। अंत में पीएम ने कहा अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।

वफादार सहयोगी और दोस्त खोया

इसके अलावा अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उन्‍होंने अपना एक सहयोगी खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था। मैं एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो चुकी हूं, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

राहुल ने बताया कांग्रेस का स्तंभ

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज तड़के अहमद पटेल की एक फोटो ट्विट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि आज एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और सबसे कठिन समय में भी पार्टी के साथ खड़े रहे। वह एक जबरदस्त धरोहर थे, जिन्‍हें हम याद करेंगे। अंत में राहुल ने अहमद पटेल के परिजनों के प्रति भी संवदेना जताते हुए राहुल ने कहा कि फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद मेदांता में चल रहा था उपचार

सेवा और पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता अकल्पनीय

प्रियंका गांधी ने निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा है कि अहमद जी के पूरे परिवार, विशेषकर मुमताज और फैसल पटेल के लिए मेरी गहरी संवेदना। साथ ही अहमद पटेल के बेटे व बेटी से प्रियंका ने कहा कि आपके पिता की सेवा और हमारी पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता अकल्पनीय थी। हम सब उन्‍हें बहुत याद करेंगे। हो सकता है कि उनका साहस आपके ऊपर से गुजर जाए और आपको इस त्रासदी का सामना करने की शक्ति प्रदान करे।