कांग्रेस के दिग्‍गज नेता अहमद पटेल का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद मेदांता में चल रहा था उपचार

अहमद पटेल का निधन

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के दिग्‍गज नेता व राज्‍यसभा सांसद अहमद पटेल का निधन हो गया है। करीब एक महीना पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 71 वर्षीय अहमद पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका उपचार चल रहा था, लेकिन डॉक्‍टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। 15 नवंबर से आइसीयू में भर्ती किए गए अहमद पटेल ने बुधवार भोर में अंतिम सांस ली।

वहीं उनके बेटे फैसल पटेल ने इस बारे में ट्विट कर आज तड़के जानकारी देते हुए लिखा कि बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे पिता अहमद पटेल का निधन 25 नवंबर तड़के 3.30 बजे हो गया। करीब महीने भर पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से उनकी हालत बिगड़ती गई और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। मैं सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना करता हूं कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ न करें व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अहमद पटेल को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने को कहा

बताते चलें कि अहमद पटेल ने एक अक्‍टूबर को खुद के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी ट्विट कर लोगों को दी थी। साथ ही उन्‍होंने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को होम आइसोलेट करने की भी गुजारिश की थी। वहीं बीते 18 नवंबर को अहमद पटेल की बेटी मुमताज ने कहा था कि पिछले उनके पिता की सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है। मुमताज ने एक ऑडियो संदेश के माध्यम से यह जानकारी दी थी।

राष्‍ट्रपति व PM समेत सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका ने जताया अफसोस

अहमद पटेल के निधन पर बुधवार तड़के ही राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह, मुख्‍य प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के अलावा तमाम राजनीतिक दलों के लोगों ने अफसोस जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें- जानें अहमद पटेल के निधन पर शोक जताकर, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका ने क्‍या कहा

कांग्रेस के चाणक्‍य व सोनिया गांधी के सलाहकार थे अहमद पटेल

गौरतलब है कि तीन बार लोकसभा सांसद और पांच बार राज्यसभा सांसद रहे अहमद पटेल को राजनीत की काफी अच्‍छी समझ थी। यही वजहें है उन्‍हें सोनिया गांधी का राजनीतिक सलाहकार के साथ ही कांग्रेस का चाणक्‍य भी माना जाता था।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र में CM की कुर्सी को लेकर मची खींचतान के बीच नितिन गडकरी से मिले अहमद पटेल, फिर कही ये बात

गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्‍वर में पैदा हुए अहमद पटेल ने अपना पहला चुनाव 1977 में भरूच से लड़ा था, जिसमें वो 62,879 वोटों से जीते। 1980 में उन्होंने फिर यहीं से चुनाव लड़ा और इस बार 82,844 वोटों से जीते थे। 1984 के अपने तीसरे लोकसभा चुनाव में उन्होंने 1,23,069 वोटों से जीत दर्ज की थी। 1993 से अहमद पटेल अब तक राज्यसभा सांसद थे।

यह भी पढ़ें- अहमद पटेल ने आज के दिन को बताया महाराष्‍ट्र के लिए काला धब्‍बा, कहा बीजेपी ने पार की बेशर्मी की हद