कांग्रेस नेता अहमद पटेल को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने को कहा

अहमद पटेल को कोरोना
अहमद पटेल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। देश में लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा कोरोना वायरस थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्‍होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर लें।

अहमद पटेल ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर ये जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में कहा कि “मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं, मैं अपील करता हूं कि, जो लोग भी हाल में मेरे संपर्क में आए हैं वह सेल्फ आईसोलेट हो जाएं।

वहीं अहमद पटेल ने गुरुवार सुबह ही गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी को कोरोना से उबरने के लिए ट्वीट कर बधाई दी थी। पटेल ने लिखा था कि “गुजरात के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी  जी कोरोना से लंबी लड़ाई जीतकर वापस लौटे हैं। वो जल्द से जल्द सार्वजिनक जीवन में लौटकर पार्टी और लोगों की सेवा करते रहें, मेरी ओर से उनको शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों को दी सावधानी बरतने की सलाह

बता दें भारत में कोविड-19 के 86,821 नये मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 52,73,201 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की दर 83.53 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,584 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,181 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 98,678 हो गई है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्‍टर अर्जुन कपूर को भी हुआ कोरोना, खुद को घर में ही किया आइसोलेट