मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम कांड मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

उन्नाव कांड
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

बिहार कि पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू वर्मा पर मुजफ्फरपुर बालिका शेल्‍टर होम रेप कांड मामले में कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। आरोपों का सामना कर रहीं मंजू वर्मा के आवास पर शुक्रवार को सीबीआइ ने छापेमारी की।

शेल्‍टर होम कांड के सिलसिले में मंत्री मंजू वर्मा के पटना और बेगुसराय स्थित घर पर सीबीआइ ने छापा मारा है। इसके साथ ही इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के सात ठिकानों पर भी सीबीआइ ने छापेमारी की है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में अब तक 34 बच्चियों से बलात्कार की पुष्टि हो चुकी है और अब यह मामला सीबीआइ के हाथों में है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, राहुल ने भी साधा निशाना

बता दें कि आरोपों का सामना कर रहीं बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बीते दिनों इस्तीफा दिया था। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर से मंजू वर्मा के पति की जनवरी से करीब 17 बार बात हुई थी। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई और ऑप्शन नहीं बचा और उन्होंने मंजू वर्मा को बुलाया और उनका इस्तीफा ले लिया। मंजू वर्मा के पति चंद्रश्‍वर वर्मा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, संरक्षण गृह में लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्‍यापार, पुलिस ने 24 को छुड़ाया

इस्तीफे के बाद मंजू वर्मा ने यह भी कहा कि मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआइ द्वारा हो रही है और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इससे पूर्व मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में यौनाचार के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने मुजफ्फरपुर अदालत परिसर में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था कि उसका मंत्री के पति से व्यावहारिक संबंध है। वहीं इस पूरे मामले में विरोधियों के हमले झेल रहे नीतीश कुमार भी इस मामले पर कह चुके हैं कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर कांड: जांच के दौरान मुलाकाती एरिया में टहलता मिला ब्रजेश, पास से मिली 40 नाम-नंबरों की सूची