बिहार: सीमांचल एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त होने से सात यात्रियों की गई जान, दो दर्जन घायल, मुआवजे का ऐलान

सीमांचल एक्सप्रेस

आरयू वेब टीम। 

बिहार के वैशाली जिला में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के समीप 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बों के पटरी से उतर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 24 घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में एसी के तीन डिब्‍बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्‍पतालों में भर्ती कराया है। जहां तीन की हालत चिंताजनक है।

दूसरी ओर रेल मंत्री पियूष गोयल ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख, गंभीर रूप से घायल को एक-एक लाख, जबकि मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- हरदोई में ट्रेन की चपेट में आने से काम कर रहे चार गैंगमैन की दर्दनाक मौत

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी- बछवारा-हाजीपुर सिंगल रेल लाइन से मेहनार रोड स्टेशन से रविवार भोर में तीन बजकर 52 मिनट पर गुजरने के बाद जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के समीप तीन बजकर 58 मिनट पर पटरी से उतर गए। प्रथम दृष्‍टतया हादसे का मुख्य कारण ट्रेन की पटरी में दरार आने की बात लग रही है, मामले की जांच सीआरएस (पूर्वी क्षेत्र) लतीफ खान को सौंपी गयी है।

साथ ही उन्‍होंने ये भी दावा किया कि सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए पास के अस्पताल, जिला अस्पताल और रेलवे अस्पताल ले जाया गया है। हादसा स्थल पर डॉक्टर पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं। एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है। राजेश ने बताया कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है। रेलवे प्रशासन और राज्य प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी राहत और बचाव कार्यों में रेलवे की सहायता कर रहा है।

यह भी पढ़ें- अमृतसर: ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रही भीड़ को दो ट्रेनों ने काटा, 60 की मौत, 51 घायल, देखें Live वीडियो

उन्होंने कहा कि रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए दुर्घटनास्थल पर भोजन और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है। हाजीपुर और पटना में भी भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था।

दूसरी ओर हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर: सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230, बरौनी 06279232222 और पटना में 06122202290, 06122202291, 06122202292 एवं 06122213234 जारी किए गए हैं।