अब सपा नेता रामगोपाल यादव ने लगाया भाजपा पर MLC चुनाव में गड़बड़ी का आरोप

रामगोपाल यादव
एमएलसी चुनाव के लिए वोट डालते सपा नेता रामगोपाल यादव।

आरयू वेब टीम। समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव मंगलवार को आगरा खंड स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए सैफई पहुंचे थे। जहां ब्लाक परिसर में बने बूथ पर मतदान के बाद उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ दल चुनाव में गड़बड़ियां कर रहा है।

सपा नेता ने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि सत्तारूढ़ दल जिस तरह से गड़बड़ियां कर रहा है, उससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि सत्तारूढ़ दल चुनाव के बिना ही अपने प्रतिनिधियों का निर्वाचन चाहता है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा शुरू में ही सपा से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के वोट काट दिए गए। ऐसे में शिक्षक और स्नातक चुनाव निष्पक्ष रूप से होना संभव नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि हमारे कई लोगों के वोट नहीं हैं। इस तरह की सूचनाएं लगातार उनके पास आ रही। सत्तारूढ़ दल के प्रतिनिधि जगह-जगह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बना रहे। ऐसा केवल चुनाव को प्रशासनिक दबाव से जीतने के लिए किया जा रहा। यह परंपरा कहीं से भी उचित नहीं है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह आठ से शुरू होकर शाम पांच बजे तक हुआ। शाम चार बजे तक 52.41 फीसद वोटिंग दर्ज की गई। खंड स्नातक की पांच व खंड शिक्षक की छह सीटों के लिए कुल 199 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव छोड़कर यूपी के 72 जिलों में मतदान हुआ, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम के भी आने की संभावना है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है।

यह भी पढें- आदित्‍य यादव का ऐलान, सपा के साथ मिलकर प्रसपा लड़ेगी विधानसभा चुनाव, एक होनें की बताई ये वजह