बोले अखिलेश, भाजपा सरकार में नहीं है युवाओं का कोई भविष्‍य

अंदर की रोशनी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने जहां आज योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं शुक्रवार को सपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर उत्‍तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी समेत कई दिगगज नेताओं ने उनसे मिलकर राजनीतिक माहौल पर भी चर्चा की।

पार्टी मुख्‍यालय पर महिला नेत्रियों के मिलने और असुरक्षा के माहोल पर चिंता जताने पर अखिलेश ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं‘ का ढिंढोरा पीट रही, वहीं राजधानी लखनऊ में भी बच्चियों का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है। आए दिन बलात्कार और हत्याओं की घटनाएं हो रही है। सरकार ने तो 1090 और यूपी 100 को भी पूरी तरह निष्क्रिय बना दिया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बेहद निंदनीय है बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज कराना

इस दौरान युवा पीढ़ी की बात करते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि जहां तक युवाओं का सवाल है, भाजपा सरकार में उनके सामने कोई भविष्य नहीं है। शिक्षा मंहगी है और रोजगार के साधन सिकुड़ते जा रहे हैं। यहां तक कि व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थानों में छंटनी हो रही है। पूंजी निवेश के नाम पर सिर्फ हवाई बातें हो रही है।

धोखा देने में लगी भाजपा

पूर्व सीएम इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने हमला जारी रखते हुए कहा कि किसान, गरीब, व्यापारी सब परेशान हैं। मंहगाई से भी लोग त्रस्त हैं। जबकि भाजपा इन सबको को किनारे कर धोखा देने में लगी है। ऐसे माहौल में चारों ओर अंधेरा है। इसमें समाजवादी विचारधारा ही रास्ता दिखा सकती है।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति की मांग कर रहे BTC अभ्‍यर्थियों ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नारे पर उठाया ये सवाल, देखें वीडियो

नदियों को जाता है पूजा

नदियों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार ने गोमती और वरूणा की सफाई के लिए कई कदम उठाए थे। जिसका असर भी लोगों ने देखा था। जबकि आज योगी सरकार में गंगा सफाई के नाम पर अच्छा खासा बजट तो दिया जा रहा है, लेकिन जमीनी तौर पर कुछ खास नहीं हो रहा है। प्रदेश की नदियों और तालाबों में जलकुम्भी का ही बोलबाला है। प्रदूषित नदियों का जल आचमन लायक भी नहीं रहा है। दुनिया के किसी देश में नदियों की ऐसी दुर्दशा देखने को नहीं मिलती। जबकि भारत में तो नदियों को पूजा जाता है, लेकिन भाजपा सरकारों की संवेदनशून्यता के चलते दूसरे को जीवन देने वाली नदियां आज मर रही है।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों से मिलने के बाद अखिलेश ने योगी सरकार के सामने उठाई उनकी ये मांगें