महबूबा की BJP को धमकी, PDP तोड़ने की कोशिश की तो नतीजे होंगे खतरनाक

महबूबा का आरोप

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर में भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज इशारों ही इशारों में बीजेपी को संभल जाने की धमकी दी है। उन्होंने पीडीपी में बगावत के तेवर व हो रहे बिखराव को लेकर यहां तक कह दिया कि अगर दिल्ली ने पीडीपी को तोड़ने का प्रयास किया तो कश्मीर में कई सलाहुद्दीन और यासिन मलिक पैदा होंगे।

बता दें कि तीन साल तक जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की भाजपा सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। मीडिया से बात करते हुए मुफ्ती ने कहा अगर दिल्ली ने 1987 की तरह यहां की अवाम के वोटों पर डाका डाला, अगर इस किस्म की तोड़-फोड़ की, जिस तरह एक सलाहुद्दीन एक यासिन मलिक ने जन्म लिया… अगर आज दिल्ली से इस तरह की कोशिश हुई तो इसके खतरनाक नतीजे होंगे।”

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटने के बाद जानें क्‍या बोले दोनों पार्टियों के दिग्‍गज

इससे पहले महबूबा मुफ्ती की सार्वजनिक तौर पर अलोचना करने वाले नेताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पीडीपी ने एक बयान में कहा कि पार्टी के बारामूला जिला अध्यक्ष इरशाद अहमद कार अगली व्यवस्था होने तक बांदीपुरा जिले में पार्टी के मामलों को देखेंगे। विधान परिषद सदस्य रेशी पीडीपी के उन नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने पिछले महीने पीडीपी-भाजपा सरकार गिरने के बाद पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी।

यह भी पढ़ें- बोले आजम लोकसभा चुनाव में जनता को ठगने के लिए BJP ने कश्‍मीर में वापस लिया समर्थन, उठाए ये सवाल

रेशी ने मुफ्ती पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया था और जम्मू-कश्मीर में सत्ता में दो परिवारों के रहने की व्यवस्था बदलने की मांग की थी। रेशी ने मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवारों का हवाला दिया था, जिन्होंने अधिकतर समय राज्य पर शासन किया है।

गौर हो कि बीते 19 जून को भाजपा ने पीडीपी पर कई गंभीर आरोप लगाते गठबंधन से अलग होने का ऐलान किया था। भाजपा के इस कदम के बाद महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद से त्याग-पत्र दे दिया था। जिसके बाद से राज्य में राज्यपाल शासन लागू है।

यह भी पढ़ें- महबूबा ने कहा, जम्‍मू-कश्‍मीर को न बनाएं जंग का अखाड़ा