योगी सरकार में जनता कर रही त्राहि-त्राहि, बेरोजगारी से युवाओं का भविष्‍य भी हो रहा समाप्‍त: अखिलेश

विश्‍वास में लेकर बढ़ें

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार पर शुक्रवार को एक बार फिर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है। आज सपा मुख्‍यालय पहुंचें अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार में यूपी की कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही। अपराधी निरंकुश हो गए हैं। अपहरण-बलात्कार की घटनाएं रुक नहीं रहीं। बच्चियों और छात्राओं तक का मान-सम्मान नहीं बच रहा। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। वहीं बेरोजगारी से युवाओं का भविष्‍य समाप्‍त हो रहा है।

अखिलेश ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री फर्जी आंकड़े गढ़कर उपलब्धियों की थोथी वाहवाही बटोर रहें हैं। सत्ता में बैठे अधिपतियों को हर तरफ हरा-हरा ही दिख रहा है। वहीं किसानों की बात करते हुए कहा कि किसान को फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा। भाजपा सरकार का आय दुगनी करने का दावा तो कहीं से भी सार्थक होता नहीं दिखता है। प्रदेश के संभल, मुरादाबाद सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी ओलावृष्टि हुई है जो किसानों के लिए बहुत घातक सिद्ध होगी, लेे‍किन किसान के इस दर्द को समझने की फुर्सत और चिंता तो इस भाजपा सरकार को नहीं होगी, क्योंकि उसकी तो कारपोरेट घराने के मुनाफे पर ही नजर रहती है।

यह भी पढ़ें- मिड डे मील में अनियमितता पर अखिलेश का तंज, दिखावटी सरकार, मिलावटी पोषण-आहार

साथ ही सपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया को बताया जनपद इलाहाबाद के थाना नवाबगंज अंतर्गत एक गांव में 23 अप्रैल 2017 की रात मां-बाप व दुष्‍कर्म के बाद दो नाबालिग बहनों की निर्मम हत्‍या किए जाने से पीड़ित भाई-बहन ने आज अखिलेश यादव से मुलाकात की। राजेंद्र चौधरी के अनुसार अखिलेश से मिलने वाले भाई-बहन ने उन्‍हें बताया कि घटना वाले दिन घर में नहीं होने की वजहें से उन लोगों की जान बच गयी थी।

सीएम ने किए थे वादे, एक भी नहीं हुआ पूरा

वहीं कभी नहीं भूलने वाली इस दर्दनाक घटना के बाद 18 मई 2017 को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन लोगों से मुलाकात कर वादा किया था कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। साथ ही प्रार्थिनी व उसके छोटे भाई को स्थायी आवास, 50-50 लाख रुपए का मुआवजा व शैक्षिक योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी, लेकिन आज तक इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव पहुंचीं प्रियंका से पीड़िता के पिता ने बयां की दर्दभरी आपबीती, सालभर से आरोपित पूरे परिवार को कर रहे थे प्रताड़ित

राजेंद्र चौधरी के अनुसार भाई-बहन ने अखिलेश यादव से गुहार लगाते हुए यह भी कहा कि उन लोगों को कोई राहत तो नहीं मिली, लेकिन अब भाई-बहन को भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही है और अधिकारी कह रहे है कि वह लोग अपनी सुरक्षा स्वयं करें।