स्वामी हंसदेवाचार्य की सड़क दुर्घटना में मौत, मुख्‍यमंत्री व राज्‍यपाल ने जताया शोक

स्वामी हंसदेवाचार्य (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जगद्गुरु रामानंदाचार्य गुरु स्वामी हंसदेवाचार्य की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हुई मौत पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व राज्‍यपाल राम नाईक ने गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। मुख्‍यमंत्री आज स्‍वामी हंसदेवाचार्य के अंतिम दर्शन करने एसजी पीजीआइ पहुंचे और पुष्‍प अर्पित कर उनकी आत्‍मा की शांति की कामना की।

सड़क दुर्घटना
पुष्‍पअर्पित कर श्रद्धांजली देते योगी साथ में अन्‍य।

इस दौरान योगी ने कहा कि स्वामी हंसदेवाचार्य जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वे एक वरिष्ठ धर्माचार्य थे। उन्होंने विभिन्न आध्यात्मिक एवं धार्मिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। वे एक लोकप्रिय संत थे और उनके लाखों अनुयायियों की उनमें अटूट आस्‍था थी। इस दौरान योगी ने ईश्‍वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम के निधन पर यूपी में सात दिनों का राजकीय शोक, कल बंद रहेंगे कार्यालय, स्‍कूल व दुकानें

वहीं राज्‍यपाल राम नाईक ने जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर दुख जताते हुए उनकी आत्‍मा की शांति की कामना की साथ ही उन्‍होंने उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना भी व्यक्‍त की।

बता दें कि हरिद्वार निवासी जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर दुनिया छोड़ गए यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

हादसा सुबह पांच बजे के करीब उन्नाव के बांगरमऊ के पास उस समय हुआ, जब उनकी फॉर्च्यूनर कार की ट्रक से जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई। वे प्रयागराज से दिल्ली जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष व महामंत्री ने जताया शोक, झुकाया गया BJP का झंडा