उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई व सरकारी खर्च पर इलाज का CM योगी ने दिया निर्देश

योगी आदित्‍यनाथ
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार सुबह उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना का मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ के कमिश्‍नर और आइजी को तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर शाम तक आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जला देने के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं साथ ही मंडलायुक्‍त व पुलिस महानिरीक्षक से शाम तक मामले की रिपोर्ट मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़िता का सरकारी खर्च पर इलाज करवाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्‍नाव में घर से निकली थी पीड़िता

बता दें कि गुरुवार तड़के उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के गौरा मोड़ के पास गैंगरेप पीड़िता अपने मुकदमे की तारीख पर रायबरेली के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थी। इस बीच गैंगरेप के दो आरोपितों ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता पर हमला कर दिया। उन्होंने पहले पीड़िता पर लाठी, डंडे व चाकू से हमाला किया और फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी भाग निकले। पीड़िता को गंभीर बेहद नाजुक है और वो इस वक्त सिविल अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार में भ्रष्‍ट अफसर-कर्मचारियों की जगह जेल: हरिश्चन्द्र

वहीं मामले में एसपी उन्नाव का कहना है घटना के तत्काल बाद पीड़िता के बयान के आधार पर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना की गहन तफ्तीश की जा रही है। इससे जुड़े कुछ और तथ्य भी मिले हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा की सरकारें जिस काम को अटकाती रहीं उसे पूरा करने जा रही योगी सरकार: चंद्रमोहन