उपचुनाव: पांच में से तीन सीटें BJP ने जीती, ‘अम्‍मा’ की सीट पर निर्दलीय जीता तो PB में दिखा ममता बनर्जी का जलवा

पांच सीटों पर उपचुनाव

आरयू वेब टीम। 

अपने सुनहरे दिनों से गुजर रही भारतीय जनता पार्टी के लिए आज एक बार फिर खुशखबरी आयी है। देश के चार राज्‍यों की पांच विधानसभा सीटो पर हुए चुनाव के नतीजों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। भाजपा ने यूपी की एक जबकि अरुणचल प्रदेश की दो सीटों को मिलाकर कुल तीन सीटे अपने नाम की है।

वहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जय ललिता ‘अम्‍मा’ के निधन के बाद खाली हुई उनकी विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्‍मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने जीत हासिल की है। दिनाकरन शशिकला के भतीजे है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सबांग सीट पर टीएमसी की प्रत्‍याशी गीता रानी ने जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद के शिक्षामित्रों का मुद्दा लोकसभा में उठाने पर जानें क्‍या बोले शिक्षामित्र

साथ ही यूपी के कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट के उप चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक स्वर्गीय मथुरा पाल के पुत्र अजीत पाल ने पिता की विरासत को बचा लिया। अजीत पाल ने यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सचान को 11870 मत से हराया।

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने दोनों सीटें-पक्के केशंग और लिकाबाली जीत ली हैं। पक्के केशंग में पार्टी उम्मीदवार बियूराम वाघे ने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व उप-मुख्यमंत्री कामेन्ग डोलो को लगभग पांच सौ वोटों से हराया। लिकाबाली में भाजपा के कार्दो निक्योर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश के गुमके रिबा को लगभग तीन सौ वोटों से पराजित किया।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: दिल्‍ली के बवाना में जीती AAP, गोवा में पर्रिकर-राणे ने BJP को दिलाई सीट

वहीं पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी का जलवा दिखा। यहां की सबंग विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है। पहले यह सीट कांग्रेस के पास थी। तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार गीता भूनिया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की रीता मंडल को 65 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया। भारतीय जनता पार्टी की अंतरा भट्टाचार्य तीसरे स्थान पर रहीं।