उन्‍नाव: गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने पर प्रियंका ने कहा, गृह मंत्री व मुख्‍यमंत्री ने बोला साफ-साफ झूठ

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था व महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के मामले को लेकर पहले से ही विपक्ष के निशाने पर चल रही योगी सरकार पर उन्‍नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद हमले तेज हो गए हैं। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीधे तौर पर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ व गृह राज्‍‍‍य मंत्री द्वारा बुधवार को कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर दिए गए बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम और गृहमंत्री ने साफ-साफ कल झूठ बोला है।

प्रियंका ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाऊंट के जरिए आज ट्विट करते हुए कहा कि कल गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की कानून-व्यवस्था अच्छी हो चुकी। हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है। भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए।

यह भी पढ़ें- नवोदय की छात्रा से रेप व मौत पर अराधना मिश्रा ने की CBI जांच की मांग, योगी सरकार से सवाल भी पूछें

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में प्रियंका गांधी ने पेट्रोल डालकर जलाई गयी गैंगरेप पीड़िता के बारे में चिंता जताते हुए लिखा कि उन्नाव पीड़िता के स्वास्थ्य समाचार से मन आहत है। ईश्‍वर से प्रार्थना है कि पीड़िता जल्द स्वस्थ हो।

कांग्रेस महासचिव ने आज घटना को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कल भाजपा सरकार का बयान था यूपी में सब ठीक है। आज एक बयान और आया, लेकिन कानून-व्यवस्था के बारे में झूठी बयानबाजी व झूठा प्रचार करने की जिम्‍मेदारी सीएम और यूपी सरकार की ही है।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्‍नाव में घर से निकली थी पीड़िता