आरयू संवाददाता,
लखनऊ/फतेहपुर। यूपी में फतेहपुर जिले के खागा में बुधवार को जनसभा करने कांग्रेस की महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पहुंचीं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम को मेरे परिवार के बारे बोलने की सनक है। ये लोग कहते है नेहरु, इंदिरा राजीव गांधी ने क्या किया है। ये नहीं बता रहे है कि इन पांच सालों में हमने क्या किया है।
फतेहपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान के समर्थन में खागा जनसभा को संबोधित करने पहुंची प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री की जमीनी राजनीति खत्म हो चुकी है। पीएम जनता के बीच नहीं जाते हैं विदेशी दौरों पर ज्यादा रहते हैं।
जेल जाने वाले चले गए विदेश
वहीं प्रियंका ने नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और ललित मोदी पर के विदेश भागने पर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी ने कहा था जेल के मैदान में आवारा पशु डाले जाएंगे, लेकिन जेल जाने वाले विदेश चले गए। उन्होंने कहा कि अमीरों के चौकीदार होते हैं, गरीबों के नहीं, उन्हें तो रातभर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है।
चुनाव आते ही करनें लगते हैं पाकिस्तान की बात
वो इतने पर ही नहीं रुके जुमलेबाजों ने हम पर जुमलेबाजी का इल्जाम लगाया है, जब चुनाव आते हैं तो पाकिस्तान की बात करने लगते हैं। मेरे परिवार पर हमला करने लगते हैं। प्रधानमंत्री झूठा प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी की जो रणनीति है वो कांग्रेस से बिल्कुल अलग है। मनरेगा को पूरी तरह से खत्म करने की योजना है। इस सरकार ने नोटबंदी करके सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर चला प्रियंका गांधी का मैजिक, सपा के पूर्व सांसद सहित, बसपा-सपा के आधा दर्जन पूर्व विधायक हुए कांग्रेस में शामिल
आवारा पशुओं से परेशान है यूपी का किसान
वहीं योगी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि यूपी का किसान आवारा पशुओं से परेशान है। आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसान पूरी-पूरी रात फसलों की रखवाली करने को मजबूर है। बेरोजगारी का अकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाले बताए उसने किसको रोजगार दिया है। इन्होंने सिर्फ छीनने का काम किया है। सरकार ने काला धन वापस लाने की बात कह कर नोटबंदी की थी, लेकिन कोई भी काला धन वापस नहीं आया। 550 हजार करोड़ रूपया प्रधानमंत्री ने बड़े उद्योगपतियों का माफ किया है।
… सरकार ने 15 लाख रूपये देने का किया था वादा
उन्होंने कहा कि सरकार ने 15 लाख रूपये देने को कहा था, लेकिन किसी के खाते में कुछ आया क्या? हमारा घोषणा पत्र आने के बाद बीजेपी के लोग चिल्लाने लगे कि ये 72 हजार रूपए कहां से देंगे। अमेठी में मुझे एक किसान मिला हमने उससे पूछा आप को बीमा मिला तो फूट-फूट कर रोने लगा। किसान ने बताया कि मुझे बीमा नहीं मिला है। बड़े उद्योगपतियों को बीमा से दस हजार करोड़ रूपए का फायदा मिलता है।
जो झूठ बोलता है, काम नहीं करता उसकी सरकार अब मत बनाइए। बीजेपी को सबक सिखाइए। यह लोकतंत्र को दुर्बल बनाना चाहती है जो आवाज उठता है उसकी पिटाई की जाती है। एक शिक्षिका अध्यापिका की वेतन मांगने पर पिटाई की गई, जनता प्रदर्शन व अधिकार मांगती तो पिटाई की जाती है।