अपने जन्‍मदिन पर बोली मायावती घर-घर मोदी का नारा देने वाले गुजरात में बेघर होते-होते बचें

मायावती का जन्मदिन
प्रेसवार्ता करती मायावती।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो ने आज अपने ब‍र्थ-डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तगड़ा हमला बोला है। बसपा मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में मायावती ने लोकसभा मे चुनाव में वाराणसी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उठे हर-हर मोदी, घर-घर मोदी की जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी इस बार गुजरात में ही बेघर होते-होते बच गए। प्रधानमंत्री  बड़ी-बड़ी बातें करने में उस्ताद हैं।

भाजपा और कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई

वहीं मायावती ने भाजपा के साथ ही कांग्रेस को भी अपने निशाने पर रखते हुए कहा कि दलितों के मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई है। दोनों पार्टियां कार्यक्रम में बाबा साहब का नाम लेकर लोगों को धोखा देना चाहती है, जबकि सच्‍चाई यह है कि इनके ही राज में सबसे ज्‍यादो दलितों पर शोषण और अत्‍याचार किया गया है। उन्‍होंने आगे कहा कि बसपा ही अंबेडकर की नीतियों पर चलने वाली दलितों की सच्ची हितैषी है। जिसे भाजपा व आरएसएस जैसी सांप्रादायिक ताकते तमाम तरह के हथकंडे अपना कर खत्म करना चाहती है।

यह भी पढ़ें- भाजपा और भगवा झंडाधारियों की साजिश का नतीजा है भीमा-कोरेगांव की हिंसा: मायावती

ईवीए पर भी उठाएं सवाल

वहीं आगामी चुनावों में एक बार फिर मायावती ने ईवीएम के इस्‍तेमाल करने पर एतराज जताया है। मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव मतपत्र के जरिए ही कराया जाए। जिससे कि के मन में कोई शंका न पैदा हो।

पुस्‍तक का किया विमोचन

अपने जन्‍मदिन के मौके पर मायावती ने केक काटने के साथ ही बीएसपी की ब्लू बुक ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा भाग-13 का विमोचन भी किया। पुस्‍तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित करायी गयी है।

यह भी पढ़ें- योगी पर मायावती का पलटवार, सभी सीटो पर बैलेट पेपर से करा लें मतदान, सामने आ जाएगी बीजपी और मोदी के विजन की असलियत