लश्‍कर के आतंकी फंडिंग का भण्‍डाफोड़ कर UP ATS ने 10 को किया गिरफ्तार

आतंकी फंडिंग का भण्‍डाफोड़
एटीएस के हत्थे चढ़े आरोपित। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आतंकियों की कमर तोड़ने में लगी यूपी एटीएस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। उसने पाकिस्‍तान से संचालित हो रहे आतंकी फंडिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 52 लाख रुपये कैश, बड़ी संख्या में डेबिट कार्ड, आठ स्वैप मशीन, मैग्नेटिक कार्ड रीडर, तीन लैपटॉप, व एक विदेशी पिस्टल, कारतूस समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

आज एक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए आइजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी भारत में फाइनेंस का नेटवर्क संचालित कर रहा था। ये बात सामने आने के बाद इसकी गहराई से जांच करने के साथ ही लखनऊ समेत गोरखपुर, प्रतापगढ़ के अलावा बिहार और मध्‍य प्रदेश में छानबीन करते हुए आठ लोगों को यूपी से और एक को बिहार और एक को मध्‍य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

आतंकी फंडिंग का भण्‍डाफोड़
प्रेसवार्ता में जानकारी देते आइजी एटीएस। (फोटो-आरयू)

लश्कर-ए-तैयबा का व्यक्ति लाहौर से फोन और इंटरनेट द्वारा अपने नेटवर्क के सदस्‍यों से भारत में संपर्क रखने के साथ ही फर्जी नाम पते से बैंक में अकाउंट खुलवाता था। जिसमें आतंकियों के लिए पाकिस्‍तान, नेपाल और कतर से भी फंडिंग की जाती थी।

यह भी पढ़ें- ATS ने लोहिया पथ से पकड़ा गाजीपुर निवासी संदिग्‍ध आतंकी, पाक से मिला कनेक्‍शन

असीम अरुण ने बताया कि पकड़ें गए युवकों में प्रतापगढ़ का संजय सरोज और रीवा मध्य प्रदेश का उमा प्रताप सिंह पाकिस्तान के लाहौर में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर से सीधे संपर्क में थे। गिरफ्तार अभियुक्‍तों ने भी पाकिस्तान में बैठे व्यक्तियों के लिए अपराध करना स्वीकार किया है। मोबाइल, लैपटॉप के डाटा से मिले साक्ष्यों की गहनता से जांच करने पर और अधिक राज खुलेंगे।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यालय का निरीक्षण करने पहुंचे DGP ने कहा ATS को बनाया जाएगा और पॉवरफुल

आइजी ने कहा कि साथ ही पाकिस्तान से निर्देश देने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि गोरखपुर से गिरफ्तार एक अभियुक्‍त ने अपना परिचय निखिल के रूप में दिया था। जांच में उसकी पहचान मुशर्रफ अंसारी जनपद कुशीनगर के रूप में हुई। वहीं पकड़ें गए अभियुक्‍त भी इसे निखिल के रूप में जानते थे।

टेरर फंडिंग के काम में पकड़े गए अभियुक्‍तों को दस से 20 प्रतिशत तक कमीशन मिलता था। गिरफ्तार नौ लोगों को जेल भेज दिया गया है, जबकि रीवा के उमा प्रताप को सोमवार को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जाएगा।

पकड़ें गए अभियुक्‍तों की संक्षिप्‍त जानकारी-

संजय सरोज- उम्र-31, ग्राम भदेसर, तहसील रानीगंज प्रतापगढ़।

नीरज मिश्रा- उम्र-25, ग्राम भदेसर, तहसील रानीगंज प्रतापगढ़।

यह भी पढ़ें- NIA का नाम सुनकर दहशत में आ जातें हैं टेरर फंडिंग वाले: राजनाथ सिंह

साहिल मसीह- उम्र-27, ग्राम  बरौली, खलीलाबाद, थाना पीजीआइ, लखनऊ।

उमा प्रताप सिंह- उम्र-26, ग्राम बेला, थाना सिमरिया, रीवा, मध्य प्रदेश।

मुकेश प्रसाद- उम्र-24, ग्राम अल्लापुर, थाना माझागढ़, गोपालगंज, बिहार।

यह भी पढ़ें- ATS के हत्‍थे चढ़ा सेना में भर्ती के नाम पर दलाली करने वाला नेपाली नागरिक

निखिल राय उर्फ मुशर्रफ अंसारी – उम्र-23, ग्राम गरुण नगर, पडरौना, कुशीनगर।

अंकुर राय उर्फ सुशील राय- उम्र-25, ग्राम तरांव, जीयनपुर, थाना आजमगढ़।

दयानंद यादव- उम्र-28, ग्राम पांडे टोला, खोराबार, गोरखपुर।

नसीम अहमद उम्र-40, ग्राम चतुर्थ तल आशियाना, गांधी गली, गोरखपुर।

नईम अरशद- उम्र-35, ग्राम चतुर्थ तल आशियाना, गांधी गली, गोरखपुर।

यह भी पढ़ें- मुंबई सीरियल ब्‍लॉस्‍ट के आरोपित को ATS ने बिजनौर से किया गिरफ्तार