आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी एटीएस की टीम को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएस ने लोहिया पथ से गाजीपुर जिले के जमनिया इलाके के निवासी संदिग्ध आतंकी शेख अली अकबर को धर दबोचा है। शुरूआती पूछताछ में अकबर के संबंध पाक के साथ ही कश्मीर के आतंकियों से भी होने की बात सामने आयी है। पाक में बैठे आतंकियों ने अकबर को ट्रेनिंग के लिए वहां बुलाया था, लेकिन वह जा नहीं सका। इसके अलावा आरोपित के मोबाइल फोन में जेहादी वीडियो भी एटीएस को मिलें हैं।
यह भी पढ़ें- मुख्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे DGP ने कहा ATS को बनाया जाएगा और पॉवरफुल
आइजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि कश्मीर के बांदीपुरा में कल आतंकी ग्रुप से जुड़े चार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पता चला था कि अकबर उनसे मिला हुआ है। इस पर एटीएस की टीम ने अकबर पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। आज पता चल गया कि वह लखनऊ आया है। जिसके बाद एटीएस ने अपने स्त्रोतों की सहायता से लोहिया पथ के पास से उसे धर दबोचा।
हथियार सप्लाई करने के लिए थे 40 हजार
एटीएस के अनुसार बांदीपुरा में पकड़ें गए अभियुक्तों ने बताया था कि अली ने उन्हें हथियार सप्लाई करने के लिए उसने 40 हजार रूपये लिए हैं। वहीं ये बात बैंक से प्रमाणित होने के साथ ही पूछताछ में अकबर ने भी स्वीकारा है। शुरूआती पूछताछ में एटीएस को पता चला है कि शेख अली अकबर व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से आतंकियों के संपर्क में आया था। जिसके बाद उसने खुद भी कॉल कर आतंकियों से बातचीत की थी।
रात तक चल रही थी पूछताछ
शुरूआती पूछताछ में कई अहम बात सामने आने पर एटीएस की टीम सोमवार की रात तक अली से यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। वहीं उसके सोशल मीडिया के एकाउंट भी गहराई से चेक किए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- ATS के हत्थे चढ़ा सेना में भर्ती के नाम पर दलाली करने वाला नेपाली नागरिक