चार जवानों की शहादत पर कांग्रेस ने पूछा मोदी जी कब तक जवान होते रहेंगे शहीद, भाषा शैली पर भी उठाएं सवाल

बुलंदशहर हिंसा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पाकिस्‍तान की गोलाबारी में भारतीय सेना के अफसर समेत चार जवानों की शहादत पर जहां देश भर के लोगों में पाकिस्‍तान की करतूत को लेकर रोष है, वहीं विरोधियों ने भी केंद्र सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत: राजनाथ सिंह

लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के लोगों ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के माध्‍यम से पूछा है कि आखिर कब तक आपकी ढुलमुल नीतियों के कारण हमारे जवान शहीद होते रहेंगे?

यह भी पढ़ें- शहादत पर बीजेपी सांसद ने कहा आर्मी में रोज मरेंगे जवान, विवाद बढ़ा तो मांगी माफी

इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्र राजपूत ने अपने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार कब तक दुश्मन मुल्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से हिचकचाएगी? गुजरात के सीएम रहते हुए दिए गए नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि मोदी जी सत्ता में आने से पहले जिस भाषा का इस्तेमाल पाकिस्तान के लिए करते थे अब वह भाषा कहां चली गयी?

यह भी पढ़ें- पाक की गोलाबारी के चलते 84 स्‍कूलों को तीन दिनों के लिए किया गया बंद

क्या सिर्फ कड़ी निंदा करने से ही काम चलता रहेगा? इससे भारत मां के लाल वापस आ जायेंगे? हमारे जवान दुश्मन का सिर लाने के लिए हैं अपनी शहादत देने के लिए नहीं हैं। जबकि पिछले पैंतीस दिनों में हमारे लगभग 12 जांबाज जवान शहीद हो चुके हैं। आखिर कब तक हमारे जांबाज जवान शहीद होते रहेंगे? वहीं अपने बयान में प्रदेश प्रवक्‍ता ने मांग उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाकर बात करने के साथ ही पाकिस्‍तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें- पाक ने फिर की LOC पर गोलाबारी, चार जवान शहीद, तीन घायल