कांग्रेस के गुजरात में चुनाव लड़ने के ऑफर पर बोले हार्दिक, BJP के खिलाफ एक होना जरुरी

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने समीकरण बनाना तेज कर दिए हैं। चुना‍व की रणनीति तैयार करते हुए कांग्रेस ने आज पाटीदार समाज के युवा नेता हार्दिक पटेल को गुजरात विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने का न्यौता दिया।

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष भरत सोलंकी ने आज मीडिया से कहा कि अगर हार्दिक पटेल चुनाव लड़ना चाहते हैं तो कांग्रेस उन्हें इसके लिए आमंत्रित करती है। वहीं इसके बाद हार्दिक पटेल ने बयान दिया कि संवैधानिक कारणों से मैं चुनाव नहीं लड़ सकता, लेकिन हमलोग भाजपा के खिलाफ संगठित होंगे। साथ हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस का नहीं है, ब्लकि गुजरात की छह करोड़ जनता का चुनाव है।

यह भी पढ़ें- गुजरात दौरे से पहले राहुल का मोदी पर तंज आज होगी जुमलों की बारिश

कांग्रेस से चुनाव लड़ने के प्रस्‍ताव पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि उन्होंने न्यौता दिया है और इस पर हमारे आंदोलन के सभी साथी विचार करेंगे जो जाना चाहेंगे जाएंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने हार्दिक पटेल के अलावा एससी-एसटी मंच के नेता अल्पेश ठाकोर और दलितों के मुद्दे पर संघर्ष करने वाले जिग्नेश मेवानी एवं जदयू के नेता छोटू भाई वासवा को भी भाजपा के खिलाफ साथ आने का प्रस्ताव दिया है।

यह भी पढ़ें- गुजरात में चुनाव से पहले कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, बहस शुरू

मालूम हो कि हाल ही में गुजरात सरकार ने हार्दिक पटेल के खिलाफ तिरंगे के अपमान करने का केस वापस ले लिया। हार्दिक पर दो साल पहले तिरंगे के अपमान का केस दर्ज हुआ था।