परिवार के साथ राहुल गांधी ने अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

राहुल का नामांकन
कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल करते राहुल गांधी साथ में परिवार के सदस्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहनोई राबर्ट वाड्रा की मौजूदगी में अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन से पहले राहुल गांधी ने मुंशीगंज से गौरीगंज तक तीन किलोमीटर का रोड शो किया, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा।

अमेठी लोकसभा सीट के लिए राहुल के नामांकन पत्र भरने के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। पर्चा भरने के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अमेठी पहुंची। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले राहुल गांधी ने राफेल सौदे के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- वायनाड से नामांकन कर राहुल ने कहा, नहीं बोलूंगा CPM के खिलाफ

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चौकीदार ने चोरी की है। कोर्ट ने स्वीकार किया है कि राफेल मामले में कोई न कोई भ्रष्टाचार हुआ है। जैसा कि मैं बहुत पहले से कह रहा हूं कि जांच होगी तो दो नाम सामने आएंगे। इसमें पहला अनिल अंबानी और दूसरा नाम मोदी का होगा।

कलेक्ट्रेट
रोड शो के दौरान राहुल साथ में प्रियंका व अन्‍य।

राहुल ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि जो मैं महीनों से कह रहा हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स का पैसा चोरी करके अनिल अंबानी को दिया है, उस बात को आज सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है।

वही आज मुंशीगंज से शुरू हुए रोड शो में सड़क किनारे कांग्रेस समर्थकों और जनता की भारी भीड़ जमा थी। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए थे और राहुल गांधी के फोटो वाली टी-शर्ट तथा तिरंगे की टोपी भी पहने थे। काफिले पर जगह-जगह लोगों ने छतों व बरामदों से फूलों की बारिश की। भारी गर्मी में भी कार्यकर्ताओं का लंबा जुलूस राहुल के काफिले के साथ-साथ चल रहा था।

लगे अमेठी का सांसद देश का प्रधानमंत्री के नारे

रोड शो के रास्ते पर दोनों ओर कांग्रेस के झंडे और पोस्टर लगे थे, जिनमें राहुल और प्रियंका की तस्वीरें थीं। कुछ बैनरों में लिखा था, ‘विकास की आंधी प्रियंका गांधी’, ‘अमेठी का सांसद, देश का प्रधानमंत्री’। रोड शो में आकर्षण का केंद्र प्रियंका गांधी के बेटी और बेटे रहें। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ उनके वाहन पर बहन प्रियंका गांधी, बहनोई राबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।

बता दें कि राहुल का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। राहुल इससे पहले केरल के वायनाड से भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। राहुल गांधी तीन बार से अमेठी से लोकसभा सदस्य हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की स्मृति ईरानी को एक लाख से अधिक वोटों से हराया था।

यह भी पढ़ें- #LoksabhaChunav2019: पहले चरण की आठ सीटों के लिए कल से नामांकन शुरू, जान लें अधिसूचना से जुड़ी ये जरूरी बातें