#TeenTalaq: मतदान से पहले सीएम योगी ने किया आग्रह, अपने सच्‍चे भाईयों को पहचानें मुस्लिम बहनें

मुस्लिम बहनों
जनसभा को संबोधित करते योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश 1947 में आजाद हो गया था, लेकिन मुस्लिम बहनों को असली आजादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलवाई। हमने अपनी मुस्लिम बहनों को सैकड़ों वर्षों की कुरीतियों और बंधन से मुक्‍त करवाया है।

ये बातें बुधवार को सूबे के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पश्चिमी यूपी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। कल लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले सीएम ने आज कहा कि मुस्लिम महिलाओं का तीन तलाक के नाम पर शोषण किया जा रहा था। मोदी सरकार ने इस कुप्रथा को समाप्त करके मुस्लिम बहनों की गरिमा और सम्मान को वापस लाने का काम किया है। मैं मुस्लिम बहनों से अपने सच्चे भाइयों को पहचानने का आग्रह करता हूं।

राहुल के जुलूस में दिखती है सिर्फ हरियाली

आंवला, बदायूं और फतेहपुर सीकरी, आगरा में ताबड़तोड़ जनसभा को संबोधित करते हुए आज योगी ने विपक्ष पर भी हमला बोला। योगी ने कहा कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोही के साथ है, उसका घोषणा पत्र देखकर यही लगता है। राहुल की वायनाड रैली के बारे में सीएम ने कहा कि राहुल के जुलूस में सिर्फ हरियाली दिखती है। राहुल ये भी कह सकते हैं कि कश्मीर के पत्थरबाजों को भत्ता देंगे। कांग्रेस के हाथ देश के खून से सने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर आजम खान का बड़ा बयान, मोदी पहले अपनी पत्‍नी को हक दें

सपा-बसपा ने डाली प्रदेश के विकास पर डकैती

वहीं गठबंधन पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में बिजली नहीं मिलती थी। सपा-बसपा के लोग अंधेरे में रहने के आदी हैं, क्योंकि डकैती तो अंधेरे में ही पड़ती है, सपा-बसपा ने प्रदेश के विकास पर डकैती डाली है।

सवा दो लाख बेरोजगारों को दी नौकरी

वहीं योगी ने दावा करते हुए आगे कहा कि हमने सवा दो लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी। पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश कराया। बहुत सारे नौजवान आज उत्तर प्रदेश के विकास में भागीदार बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने किया वॉकआउट