गुजरात में चुनाव से पहले कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, बहस शुरू

पेट्रोल-डीजल

आरयू वेब टीम। 

गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी कटौती करने का एलान किया है। गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपानी ने वैट में चार प्रतिशत की कमी करने की बात मीडिया से कही है।

उन्‍होंने बताया कि इससे पेट्रोल की कीमतें 2.93 रुपए/लीटर और डीजल 2.73 रुपए/लीटर कम हो जाएंगी। नई कीमतें आज मध्‍यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी। इसके साथ ही गुजरात इस तरह से तेल के दामों में कमी करने वाला देश का पहला राज्‍य बन गया है।

यह भी पढ़ें- द्वारका ब्रिज की आधारशिला रख, मोदी ने कहा देश में दीवाली जैसा माहौल

सीएम ने कहा कि नई दरें लागू होने के बाद पेट्रोल के दाम 2.93 रुपये घटकर 66.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2.72 रुपये कम होकर 60.77 रुपये प्रति लीटर के दर से मिलने लगेंगे। इससे राज्य के खजाने को 2,316 करोड़ रुपये सालान आय में कमी होगी। मुख्‍यमंत्री ने मीडिया के सामने दावा किया कि तेलों की कीमत में कटौती जनता के हित को देखते हुए की गई है।

यह भी पढ़ें- आज से रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम इस ऐप के जरिए हो सकते हैं अपडेट

वहीं दूसरी ओर तेल के दामों में कमी होने की जानकारी लगते ही विरोधियों ने गुजरात सरकार पर के साथ ही भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। साथ ही इस मामले पर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरू कर दिया है। गुजरात सरकार के समर्थक जहां एक ओर इस जन हित में लिए गए बड़े फैसले के रूप में देख रहे हैं।

वहीं विरोधियों का कहना है कि गुजरात चुनाव करीब है, इसलिए गुजरात चुनाव रेट कम कर अपनी कमियों को छिपाने के लिए जनता को धोखा देना चाहती है। अगर भूले से इनकी सरकार फिर से बन गई तो यह रेट के दाम कोई न कोई बहाना बनाकर तत्‍काल बढ़ा देंगे।

मोदी सरकार ने की थी अपील दाम घटाने की अपील

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरण जेटली ने सभी राज्यों से ईंधन पर स्थानीय कर कम करने के लिए कहा था जिसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए तैयार गुजरात में इस पर वैट की दरें कम की गई हैं।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी पहले से ज्‍यादा करूंगा मेहनत, पीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे गृहनगर