नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, मात्र महीने भर में साढ़े आठ रुपये महंगा हो तेल

पेट्रोल डीजल

आरयू वेब टीम। पेट्रोल और डीजल की महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति लीटर 35-35 पैसे बढ़ा दिए गए हैं। ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 108.64 रुपये और डीजल की कीमत 97.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं महीने में 8.75 रुपये महंगा हुआ।

देश के अन्य शहरों की बात करें तो आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपये और डीजल 105.49, चेन्नै में पेट्रोल 105.43 रुपये और डीजल 101.59, कोलकाता में पेट्रोल 109.12 रुपये और डीजल 100.49 रुपये में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- जनता पर जारी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का सितम, जानें लखनऊ समेत अन्‍य शहरों में क्या हुई नई कीमतें

पिछले महीने की 24 तारीख से पेट्रोल लगातार महंगा हो रहा है। 28 सितंबर को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। पेट्रोल की कीमत एक महीने में 7.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं। बीते 24 सितंबर से डीजल की कीमत पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बढ़ी है। इस दौरान 8.45 रुपये प्रति लीटर डीजल महंगा हुआ है।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का दाम सौ रुपये पार हो चुका है मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें लगातार तोड़ रहीं रिकॉर्ड, जानें शहरों में कहां तक पहुंच गए तेल के दाम