मोदी सरकार से हर वर्ग परेशान, देश की एकता, अखण्‍डता और लोकतंत्र बचाने को एक हो विपक्ष: मनमोहन सिंह

भारत बंद

आरयू संवाददाता, 

नई दिल्ली। मंहगाई के विरोध में भारत बंद के दौरान सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। मनमोहन सिंह ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को वादा नहीं पूरा करने वाली सरकार बताया है।

यह भी पढ़ें- SC-ST एक्‍ट के विरोध में सवर्णों का भारत बंद, बिहार में आगजनी-ट्रेनें रोकी, कई जिलों में धारा-144 लागू

साथ ही पूर्व पीएम ने आज सभी विपक्षी दलों से ‘देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर नरेंद्र मोदी सरकार की कमियों के प्रति गुस्‍सा जाहिर करने के लिए कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों की तरफ से बुलाये गए रामलीला मैदान में आयोजित विरोध-प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया।

यह भी पढ़ें- भारत बंद की सफलता से डरी भाजपा सरकार, दलितों पर कर रही अत्‍याचार: मायावती

रामलीला मैदान के मंच पर बड़ी संख्‍या में विरोधी दलों के एक होने पर मनमोहन सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेताओं का शामिल होना बहुत महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार ऐसा बहुत कुछ कर चुकी है जो हद को पर कर चुका है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील के विरोध में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, पुलिस से नोकझोंक, राजबब्‍बर ने बोला हमला

हमला जारी रखते हुए उन्‍होंने आगे कहा कि इस सरकार को बदलने का समय आने वाला है। आज किसान, नौजवान, व्‍यापारी सहित हर वर्ग मोदी सरकार की गलत नीतियों से परेशान है।

यह भी पढ़ें- राजीव गांधी की जयंती पर बोले राहुल, पिता की असामयिक मृत्यु ने मेरे जीवन में छोड़ा एक गहरा शून्य